आशा ने एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण के लिए मांगी 10 प्रतिशत सीट

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अंतर्गत संचालित आशा संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को सिविल सर्जन के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
आशा ने एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण के लिए मांगी 10 प्रतिशत सीट
आशा ने एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण के लिए मांगी 10 प्रतिशत सीट

समस्तीपुर । बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अंतर्गत संचालित आशा संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को सिविल सर्जन के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। इससे पूर्व महासंघ कार्यालय परिसर से प्रदर्शनकारियों का जत्था रवाना हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व चिकित्सा संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन और संघर्ष समिति की जिला मंत्री सुनीता प्रसाद ने किया। प्रदर्शन के उपरांत सिविल सर्जन से शिष्टमंडलीय वार्ता हुई। इसमें योग्यताधारी आशा को एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षण हेतु 10 फीसद सीट आरक्षित करने तथा नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट देने, योग्यताधारी आशा फैसिलिटेटरों को बीसीएम के पद पर नियुक्ति के लिए अवसर देने, आशा के सभी तरह के बकाए प्रोत्साहन राशि की भुगतान अविलंब करने, आशा का सेवा अभिलेख संधारण करने, विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं का लाभ आशा और आशा फैसिलिटेटर को प्रदान करने और सभी को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की गई। जिला मंत्री राजीव रंजन ने सीएस से महिला कर्मियों बकाए वेतन सहित समय पर वेतन वृद्धि एवं सेवा पुस्त अद्यतन करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश देने की मांग की। कहा कि सभी संविदा एवं नियमित स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के तहत प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु आवश्यक पहल करने की मांग की। शिष्टमंडलीय वार्ता में जिला मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंडों में मैपिग-टैगिग के नाम पर अवैध राशि की उगाही की जा रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। शिष्टमंडलीय वार्ता में चिकित्सा संघ की अध्यक्षा अवलेश कुमारी, बिदु कुमारी सिंह, बबिता देवी, रंजना कुमारी, सुनिता देवी, रेखा कुमारी, राम कुमार झा, मंजू कुमारी, गीता देवी, शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी