एंबुलेंस वाले मांग रहे मनमाना किराया, प्रशासन ने गठित किया धावा दल

एक ओर जहां कोरोना के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस संचालकों की ओर से मरीजों से मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। इस प्रकार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:03 PM (IST)
एंबुलेंस वाले मांग रहे मनमाना किराया, प्रशासन ने गठित किया धावा दल
एंबुलेंस वाले मांग रहे मनमाना किराया, प्रशासन ने गठित किया धावा दल

समस्तीपुर । एक ओर जहां कोरोना के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस संचालकों की ओर से मरीजों से मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। इस प्रकार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर एंबुलेंस धावा दल का गठन किया है। जिसमें डीटीओ राजेश कुमार, एमवीआई एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यह धावा दल सूचना मिलते ही एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई करेंगे।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज ने बताया कि सभी प्रकार के एम्बुलेंस का किराया राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। इसमें नन एसी छोटी कार का पचास किलोमीटर के दायरे में 1500 रुपये और 50 किलोमीटर से उपर 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया निर्धारित किया गया है। जबकि एसी वाले छोटी कार का पचास किलोमीटर के भीतर 1700 रुपये और उससे उपर दूरी वाले को 18 रुपये प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार बोलेरो, सुमो, मार्शल वाले एंबुलेंस का किराया 18 सौ रुपये निर्धारित किया गया है। वातानुकूलित वाले का 21 सौ रुपये लगेगा। मैक्सी, सिटी राइड, विगर, टैम्पो ट्रेवर व समकक्षीय वाहन का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। जाइलो, स्कार्पियो, तवेरा, क्वाइलिस आदि वातानुकूलित का किराया भी 25 सौ रुपये निर्धारित किया गया है। यदि इससे अधिक कोई एंबुलेंस संचालक राशि की मांग करता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी