भागवत कथा सुनने से मिट जाते जीवन के सारे पाप

सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित डीहवारनी स्थान में एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरंभ हुआ। भागवत कथा के प्रथम दिन अयोध्या से पहुंचीं साध्वी सियाजू ने कहा कि जन्म-जन्मांतर एवं युग-युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है तब ऐसा अनुष्ठान होता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:36 PM (IST)
भागवत कथा सुनने से मिट जाते जीवन के सारे पाप
भागवत कथा सुनने से मिट जाते जीवन के सारे पाप

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित डीहवारनी स्थान में एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरंभ हुआ। भागवत कथा के प्रथम दिन अयोध्या से पहुंचीं साध्वी सियाजू ने कहा कि जन्म-जन्मांतर एवं युग-युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है, तब ऐसा अनुष्ठान होता है। श्रीमद्भागवत कथा एक अमर कथा है। इसे सुनने से पापी भी पाप मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानवजाति तक पहुंचाता रहा है। भागवतपुराण उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई है। इसलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान किया। कहा कि सबसे पहले सुखदेव मुनि ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी, उन्हें सात दिनों के अंदर तक्षक के दंश से मृत्यु का श्राप मिला था। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा अमृत पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है। मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक प्रमोद प्रसाद सिंह, प्रमुख कथा वाचक सुमन कुमार, रमाशंकर दास, अजय कुमार, अमित कुमार, भूषण प्रसाद सिंह, रामानुज सिंह, शैलेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, अश्वमेध देवी, रेणु कुमारी आदि मौजूद रहे।

हवन व कलश विसर्जन के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का हुआ समापन

शिवाजीनगर : हवन यज्ञ एवं कलश विसर्जन के साथ सात दिवसीय श्रीमछ्वागवत महापुराण यज्ञ का समापन हो गया। प्रखंड के चितौडा गांव के महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा आचार्य वेदव्यास महाराज द्वारा सुनाई गई। इस अवसर पर मथुरा वृंदावन धाम से पधारे विद्वान पंडित गोविद जी महाराज के द्वारा हवन यज्ञ अनुष्ठान कराया गया। हवन यज्ञ के उपरांत कलश को पवित्र नदी में विसर्जित किया गया। कलश विसर्जन के दौरान गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया। सात दिवसीय भागवत कथा महायज्ञ से चितौडा गांव एवं आसपास का वातावरण भक्तिमय रहा। मानो धरती पर स्वर्ग उतर आई हो। मौके पर वृंदावन से पधारे छोटे भूरा ठाकुर जी महाराज, विनय तिवारी, विक्रम जी महाराज, आयोजक वरुण कुमार मंडल, अरुण कुमार मंडल, तरुण कुमार अखिलेश कुमार मंडल, गंगाराम मंडल राम शगुन मंडल, जुलुम लाल मंडल, राम कुमार मंडल, कुशेश्वर सिंह,शंकर कुमार शिक्षक, मन्नर देवी सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग काफी सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी