सभी प्रधानाध्यापक मेकर और बीआरपी होंगे चेकर

बीआरसी भवन शिवाजीनगर के सभागार में सोमवार को दो पालियों में पीएम पोषण योजना का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 02:13 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:13 AM (IST)
सभी प्रधानाध्यापक मेकर और बीआरपी होंगे चेकर
सभी प्रधानाध्यापक मेकर और बीआरपी होंगे चेकर

समस्तीपुर । बीआरसी भवन शिवाजीनगर के सभागार में सोमवार को दो पालियों में पीएम पोषण योजना का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण एवं पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। साधनसेवी जितेंद्र मालाकार, दिनेश कुमार एवं पंकज कुमार रहमानी ने प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण सत्र में कहा कि अब लंबी अवधि के बाद विद्यालयों में पीएम पोषण योजना चलेगा। बच्चों को मेनू के अनुसार गर्मा-गर्म पोषण युक्त खाना की थाली परोसी जाएगी। जिसमें प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेकर होंगे और एमडीएम बीआरपी चेकर होंगे। राज्य के खाता में रुपये होगा जिसे कैशलेस कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन योजना के तहत संपादित कराया जाएगा। अन्य कार्य भी उसी प्रकार होते रहेंगे। एफएमएस के माध्यम से अब सब कुछ पारदर्शिता के साथ होगी। सभी प्रधानाध्यापक चेक करेंगे। खाता का संचालन आटोमेटिक ढंग से होगा। अब शिक्षकों को वेतन, पेंशन सभी कुछ एफएमएस माध्यम से ही होना है। उन्होंने बताया कि आनलाइन में अभी थोड़ी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं लेकिन जानकारी हो जाने के बाद सब कुछ आसान हो जाएंगे। मौके पर पवन कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार झा, मध्याह्न भोजन बीआरपी दिनेश कुमार, राज कुमार राय, दिनेश प्रसाद सिंह, सत्यनारायण आर्य, रामाशीष सहनी, सुदर्शन प्रसाद, शशि कुमार, विभा नगिना, नंद किशोर यादव, प्रमोद कुमार पासवान, राज कुमार मुखिया, त्रिभुवन यादव, कुंवर कन्हैया, मोहन पासवान, उषा कुमारी सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। खास बातें:-

-- पीएम पोषण योजना को लेकर प्रधानाध्यापकों को मिला प्रशिक्षण

chat bot
आपका साथी