सभी सरकारी पोखर होंगे अतिक्रमण मुक्त

राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को धरातल पर उतारने की प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। विद्यापतिनगर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में अवस्थित सरकारी पोखरों व तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर स्थानीय अधिकारी मिशन मोड में जुट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:17 AM (IST)
सभी सरकारी पोखर होंगे अतिक्रमण मुक्त
सभी सरकारी पोखर होंगे अतिक्रमण मुक्त

समस्तीपुर । राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को धरातल पर उतारने की प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। विद्यापतिनगर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में अवस्थित सरकारी पोखरों व तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर स्थानीय अधिकारी मिशन मोड में जुट गए हैं। अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी सरकारी पोखरों और तालाबों का अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सबसे पहले सीमांकन की प्रक्रिया चल रही है। पोखरों व तालाबों पर अवैध तरीके से कब्जा जमाकर किए गए निर्माण को हटाया जाएगा। वहीं बढ़ौना में तीन व मऊ धनेशपुर उत्तर के एक पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मनियारपुर पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित पोखर का पूर्वी उत्तरी व दक्षिणी भाग वर्षों से अतिक्रमण की जद में है। पोखर के भिडे पर लोग कच्चे और पक्के भवन का निर्माण भी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी