दो की जगह दस रुपये ले रहे थे निबंधन शुल्क, हंगामा

वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोगों के काम-धंधे चौपट पड़े हैं। आर्थिक संकट की वजह से लोग बेरोजगार हो गए। इन सबके बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर एक बार फिर सुर्खियों में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:32 AM (IST)
दो की जगह दस रुपये ले रहे थे निबंधन शुल्क, हंगामा
दो की जगह दस रुपये ले रहे थे निबंधन शुल्क, हंगामा

समस्तीपुर । वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोगों के काम-धंधे चौपट पड़े हैं। आर्थिक संकट की वजह से लोग बेरोजगार हो गए। इन सबके बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। कोरोना की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द देने के लिए सरकार ने ट्रूनेट मशीन अस्पताल में लगवाई है। इसका मकसद लोगों की ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने इस मशीन की आड़ में भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया है। कोरोना जांच रजिस्ट्रेशन में सरकारी नियमानुसार 2 रुपये चार्ज लेने का प्रावधान है। लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मी 2 रुपये की बजाय 7 से 10 रुपये प्रत्येक लोगों से उगाही कर रहे हैं। इस उगाही का पर्दाफाश शनिवार को उस समय हुआ, जब महुली ग्राम निवासी एवं सरे जिले के थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक रामशरण पासवान, बीरपुर गांव के पूर्व सरपंच रंजन प्रसाद महतो सहित करीब 50 से अधिक लोग कतार में लगकर रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा 2 रुपये की बजाय 10 रुपये लिए जाने लगा तो कतार में लगे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा के कारण काफी देर तक रजिस्ट्रेशन कार्य बाधित रहा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि एक ओर बिहार के लोग वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना टेस्ट रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मियों द्वारा आर्थिक दोहन किया जा रहा है। लेकिन यह आर्थिक दोहन हसनपुर के लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई जाएगी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएस. लाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फी लेने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधक मो. बहाब आलम की है। वैसे शिकायतें मिली हैं तो जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी