अफसर एसी में मस्त, जनता पसीने से पस्त

समस्तीपुर। बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने शहर से लेकर गांव तक लोगों को बेहाल कर रखा है। अफसर एयरकंडीशंड कमरों में आराम फरमा रहे हैँ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:34 AM (IST)
अफसर एसी में मस्त, जनता पसीने से पस्त
अफसर एसी में मस्त, जनता पसीने से पस्त

समस्तीपुर। बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने शहर से लेकर गांव तक लोगों को बेहाल कर रखा है। अफसर एयरकंडीशंड कमरों में आराम फरमा रहे हैँ। तो जनता पसीने से पस्त होती जा रही है। निर्बाध आपूर्ति की कौन कहे। रुक-रुक इतनी कटौती हो रही है कि इन्वर्टर भी बैठ जा रहे हैं। निजीकरण के बावजूद कोई सुधार नहीं दिख रहा है। जर्जर तार-पोल-ट्रांसफार्मर यूं ही पड़े हैं। इस कारण भीषण गर्मी में पंखा, कूलर तो दूर सबमर्सिबल, मोटर तक नहीं चल पा रहा है। दुधपुरा, जितवारपुर, मगरदही, विवेक-विहार मुोहल्ला में यह स्थिति आम है। मोहनपुर के विवेक बिहार मोहल्ला का ट्रांसफार्मर इतना जर्जर हो चुका है कि कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है। इसको लेकर प्रतिदिन उपभोक्ताओं की शिकायत लगी रहती है। विभागीय पदाधिकारियों से शिकायत करने पर मिस्त्री भेजकर किसी तरह आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। कुछ दिनों बाद फिर वही समस्या लगी रहती है। इसके कारण काफी लो वोल्टेज रहता है। ट्रांसफार्मर के चारों आऊटपुट नट का थ्रेड गला हुआ है। मिस्त्री के अनुसार स्टोर में नट उपलब्ध नहीं है। इसे अल्युमिनियम के तार से बांधकर कर किसी तरह काम चला रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों को शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन दिया। इसके बावजूद नेकेड जर्जर वायर बदलकर इंसूलेटेड वायर को नहीं बदला गया। फलस्वरूप लगातार तार टूटने, सटने, फेज गलने आदि के कारण इस भीषण गर्मी में भी लोग रतजगा करने को मजबूर है। माले नेता सुरेंद्र ने कहा है लो वोल्टेज और खराब पड़े पार्टस की मरम्मति को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी