लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज

समस्तीपुर। रोसड़ा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 10:36 PM (IST)
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज

समस्तीपुर। रोसड़ा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर उपयोग होने वाले वाहनों के व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महताब अंसारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। दूसरी ओर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने भी रोसड़ा के मतदान केंद्रों एवं अर्धसैनिक बलों के आवास स्थल का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा कृष्ण मोहन ठाकुर ने मध्य विद्यालय बैजनाथपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर, नीलमणि उच्च विद्यालय भिरहा, मध्य विद्यालय महुली, बीएड कॉलेज मिर्जापुर, सरस्वती विद्या मंदिर बटहा एवं उच्च विद्यालय रोसड़ा का जायजा लिया। इन स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के आवासन की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया। इस बीच मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में चल रहे मूल्यांकन कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया। मौके पर बीआरपी आलोक कुमार भी शामिल थे। दूसरी ओर पीओ अमरेंद्र पाठक ने प्रखंड के कलवारा, मुरादपुर ,लालपुर ,महमदपुर, एरौत एवं मिर्जापुर स्थित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया।

329 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर संभावित गड़बड़ी के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई जारी है। इस क्रम में अब तक 1133 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई प्रारंभ की गई है ।जिसमें से 121 लोगों को बंद पत्र पर मुक्त किया गया है । जबकि 329 के विरुद्ध अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा वारंट जारी की गई है। थाना बार कार्रवाई पर नजर डाले तो रोसरा थाना क्षेत्र के 184 ,हसनपुर के 354, बिथान के 175 ,विभूतिपुर के 91, सिधिया के151 शिवाजी नगर के 90 तथा हथौड़ी थाना क्षेत्र के 88 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

chat bot
आपका साथी