रोसड़ा में प्रशासन ने दिखाई सख्ती, मोबाइल दुकान सील

रोसड़ा में लॉकडाउन से संबंधित गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक सख्ती निरंतर जारी है। बुधवार को भी प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में शहर के एक मोबाइल दुकान को सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:09 AM (IST)
रोसड़ा में प्रशासन ने दिखाई सख्ती, मोबाइल दुकान सील
रोसड़ा में प्रशासन ने दिखाई सख्ती, मोबाइल दुकान सील

समस्तीपुर । रोसड़ा में लॉकडाउन से संबंधित गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक सख्ती निरंतर जारी है। बुधवार को भी प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में शहर के एक मोबाइल दुकान को सील कर दिया। दुकानदार पर चोरी छुपे दुकान खोलकर मोबाइल बेचने और रिपेयरिग करने का आरोप था। इंटरनेट मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो जारी होते ही एसडीओ के निर्देश पर तत्क्षण कार्रवाई की गई। पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर परिषद की टीम द्वारा सिनेमा चौक के निकट स्थित मोबाइल डॉट कॉम नामक उक्त दुकान को सील कर दिया गया है। नप के प्रधान सहायक सुधीर राम ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। बताया कि चोरी छुपे दुकान खोलकर ग्राहकों का मोबाइल रिपेयरिग किया जाता था। प्रशासनिक टीम या वाहन को आते देख दुकान का शटर गिरा दिया जाता था। बताते चलें कि इससे पूर्व भी शहर के चार दुकानों को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में सील किया जा चुका है। प्रशासन के सख्त रवैया से इस प्रकार की दुकानदारी कर रहे दुकानदारों में हड़कंप मचा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि कई दुकानदारों द्वारा चोरी छुपे सामान बेचने और लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने की सूचना प्राप्त हो रही है। साक्ष्य व प्रमाण मिलते ही ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण के प्रसार को रोकने के बजाय ऐसे दुकानदारों द्वारा संक्रमण फैलाने का कार्य किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से दंडनीय अपराध है। उन्होंने सभी व्यवसायियों से मैं आम लोगों से भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी