नवोदय विद्यालय के आदित्य आनंद ने आर्ट्स में 98.20 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

समस्तीपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बारहवीं के परिणाम में छात्रों ने अव्वल आकर जिले का नाम रोशन किया। क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:34 PM (IST)
नवोदय विद्यालय के आदित्य आनंद ने आर्ट्स में 98.20 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप
नवोदय विद्यालय के आदित्य आनंद ने आर्ट्स में 98.20 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

समस्तीपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बारहवीं के परिणाम में छात्रों ने अव्वल आकर जिले का नाम रोशन किया। केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली और डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। केंद्रीय विद्यालय में आशीष ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसपी राम ने बताया कि उनके यहां बारहवीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में कुल 29 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय में साइंस स्ट्रीम में आशीष कुमार पाठक ने 95.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय में टॉप किया। वहीं मिमांनशा कुमारी ने 93.8 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में कुल 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय में साइंस स्ट्रीम में प्रियांशु राज ने 94.60 प्रतिशत लाकर विद्यालय में टॉप किया। वहीं नितीन कुमार ने 94 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा, मेहुल कुमार ने 93.40 प्रतिशत अंक लाकर तीसरी और प्रकृति ने 90.80 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त की। नवोदय विद्यालय के छात्रों ने भी लहराया परचम

पूसा, संस : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ठाकुर ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में कुल 37 और कला में 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। जवाहर नवोदय विद्यालय में साइंस स्ट्रीम में आदित्य पुष्कर ने 97.20 प्रतिशत लाकर विद्यालय में टॉप किया। वहीं कुमारी प्रज्ञा ने 93.40 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा, निक्की कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कला संकाय में आदित्यानंद ने 98.20 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह नवोदय विद्यालय का अबतक का रिकार्ड है। मनीष कुमार ने 96.60 अंक लाकर दूसरा और हिमांशु कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी