सरायरंजन सीएचसी की अव्यवस्था देख भड़के अपर निदेशक

सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को दरभंगा प्रमंडल के अपर निदेशक डॉ.अमरेंद्र नारायण झा ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई एवं डॉक्टर और कर्मियों की लापरवाही को देखकर वे बिफर गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:11 AM (IST)
सरायरंजन सीएचसी की अव्यवस्था देख भड़के अपर निदेशक
सरायरंजन सीएचसी की अव्यवस्था देख भड़के अपर निदेशक

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को दरभंगा प्रमंडल के अपर निदेशक डॉ.अमरेंद्र नारायण झा ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई एवं डॉक्टर और कर्मियों की लापरवाही को देखकर वे बिफर गए। अपर निदेशक ने बदतमीजी करने पर एएनएम रूम में बैठे ईएमटी रवींद्र कुमार सिंह को जिला कोर्डिनेटर से दूरभाष पर बात कर अविलंब हटाने का निर्देश दिया। वहीं अनुपस्थित पाई गई चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी ठाकुर के एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण पूछने को कहा। डॉ. झा ने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर स्वास्थ्य प्रबंधक को अविलंब अस्पताल की साफ-सफाई कराने को कहा। स्थापना कार्यालय बंद होने के कारण अस्पताल की पंजियों की जांच नहीं हो पाई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में शिकायत पंजी भी उपलब्ध नहीं थी, जिससे वे काफी नाराज दिखे। अपर निदेशक ने बताया कि लक्ष्य और कायाकल्प कार्यक्रम में सरायरंजन सीएचसी का खराब परफॉरमेंस हैं। यह कर्मियों की लापरवाही के कारण सबसे खराब स्थिति यहां की रही। इसमें सुधार लाने के लिए उपस्थित डॉक्टरों एवं सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने बिना ड्रेस में रहने वाले कर्मियों को भी फटकार लगाई। वहीं आशा पूनम राय एवं रेणु कुमारी का वेतन बंद करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन ऑपरेशन को लेकर चिकित्सा प्रभारी से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में बातचीत नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में एक बीडीएस, 3 एमबीबीएस एवं 4 आयुष चिकित्सक नियुक्त हैं। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार राय, चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार, बीडीएम कंचन माला, एसी राजीव रंजन, गोपाल प्रसाद सहित एएनएम व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी