सरस्वती पूजा में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

पटोरी प्रखंड में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा आयोजित करने को लेकर शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को हुई। पटोरी थाना परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पटोरी के एसडीओ मो.शफीक ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 12:49 AM (IST)
सरस्वती पूजा में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई
सरस्वती पूजा में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

समस्तीपुर । पटोरी प्रखंड में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा आयोजित करने को लेकर शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को हुई। पटोरी थाना परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पटोरी के एसडीओ मो.शफीक ने की। एएसपी विजय कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में उपस्थित लोगों को अधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष सरस्वती पूजा में डीजे का प्रयोग बिलकुल नहीं किया जाएगा तथा अश्लील गाने भी नहीं बजाए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति इससे संबंधित कानून का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कहा गया कि सरस्वती पूजा के पश्चात एक फरवरी तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा कर दिया जाना है। यह भी कहा गया कि विसर्जन के दौरान युवा शांति भंग करने का प्रयास ना करें। लोगों से भी अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी पूजा समिति और पूजा संचालकों से विसर्जन के लिए रूट निर्धारित करवा लें। पूजा पंडालों में आग बुझाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक भी तैनात किए जाएं ताकि विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिल सके। इस बैठक में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अतिरिक्त सीओ चंदन कुमार, रामभवन चौधरी, विजय कांत राय, दिनेश चौधरी, कन्हैया कुमार चौधरी, ज्योति साह, अर्जुन सहनी, सुधीर कुमार गुप्ता, सदानंद राय, जीतेश चौधरी, धीरज कुमार, सुबोध राय, अमरनाथ राय, मुमताज अहमद बबलू, रामयतन राय सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गण्यमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी