हिदुओं की भावना को आहत करने वाले पर हो कार्रवाई

उजियारपुर प्रखंड के बेलारी चौक पर हिदू युवा संघ द्वारा शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई। उसके बाद वेब सीरिज तांडव के कलाकारों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:48 AM (IST)
हिदुओं की भावना को आहत करने वाले पर हो कार्रवाई
हिदुओं की भावना को आहत करने वाले पर हो कार्रवाई

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड के बेलारी चौक पर हिदू युवा संघ द्वारा शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई। उसके बाद वेब सीरिज तांडव के कलाकारों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया। मौके पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश आइटी संयोजक चंदन कुमार मिश्रा, प्रदेश संयोजक विपिन पासवान, अमरजीत कुमार सोनी, मुकेश झा, पंकज पासवान, सुनील पासवान, सत्येंद्र कुमार, मनोज साह, रजनीश कुमार, विक्की कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संयोजक ने वेब सीरीज तांडव के निर्देशक एवं कलाकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिदुओं की भावना को आहत करने वाले दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। ताकि भविष्य में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर समाज में वैमनस्यता फैलाने की हिम्मत कोई न कर सके। जबकि प्रदेश संयोजक ने कहा है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक लगातार आंदोलन करते रहेंगे। पराक्रम दिवस के रूप में मनी जयंती

समस्तीपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मणिका में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक राजेंद्र मोहन कंठ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश नेताजी के जन्म दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। वे देश के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सच्चे देशभक्त थे। समारोह को विनोद कुमार पासवान, सरिता कुमारी, वंदना कुमारी, पुष्पा सिन्हा, निर्मला कुमारी, राकेश कुमार, उदय कुमार प्रसाद, मो. जमील आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया।

chat bot
आपका साथी