अभाविप ने दिन के उजाले में टॉर्च जलाकर ढूंढ़ा रोजगार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा एसटीईटी परीक्षा को रद करने के फैसला के खिलाफ गुरुवार को रोजगार ढूंढो कार्यक्रम आयोजित हुई। इस अवसर पर अभाविप सदस्यों ने टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढते हुए सरकार के फैसले का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:25 AM (IST)
अभाविप ने दिन के उजाले में टॉर्च जलाकर ढूंढ़ा रोजगार
अभाविप ने दिन के उजाले में टॉर्च जलाकर ढूंढ़ा रोजगार

समस्तीपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा एसटीईटी परीक्षा को रद करने के फैसला के खिलाफ गुरुवार को रोजगार ढूंढो कार्यक्रम आयोजित हुई। इस अवसर पर अभाविप सदस्यों ने टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढते हुए सरकार के फैसले का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। शैक्षणिक अराजकता एवं विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार को घेरा। नेतृत्व करते हुए नगर मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसटीईटी परीक्षा रद करने के फैसले के खिलाफ पिछले 23 मई से लगातार चरणबद्ध आंदोलन करके छात्रों की आवाज को बुलंद कर रहा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक बिहार सरकार छात्रों के रूम रेंट, स्कूल-कोचिग फी, एसटीईटी परीक्षा परिणाम को जारी करने सहित छात्रों से जुड़े अन्य मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है। नगर मंत्री ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार छात्रों के हितों के प्रति उदासीन है। बिहार में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है। सरकार छात्रों को रोजगार से भी वंचित रखना चाह रही है। जिला संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा एसटीईटी परीक्षा रद करने का फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गुरुवार को दिन के उजाले में टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढ़ा गया। सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि राज्य में रोजगार कहां है। छात्र राजनीति से निकले सत्ता और विपक्ष के नेता जिस प्रकार इस मामले पर चुप्पी साधे हैं यह उनकी छात्र विरोधी रवैया को दिखाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चुप नहीं बैठेगी और जब तक राज्य सरकार एसटीईटी परीक्षा रद करने का तुगलकी फरमान वापस नहीं लेती है तब तक विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी। मौके पर अमित कुमार, विवेक कुमार, रौशन आनंद, केशव माधव, विवेक सिन्हा, अमरजीत कुमार, बाजीराव सिघम, धीरज झा, सचिन कुमार, आसिफ इकबाल, कुंदन यादव, सिटू पांडे, गुरुचरण, अमितेश अमित आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी