लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

ताजपुर प्रखंड की हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में एक फर्जी सीएससी संचालित कर पिछले एक महीने से बैंक लोन दिलाने के नाम पर गरीबों से ठगी करता था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 01:13 AM (IST)
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

समस्तीपुर । ताजपुर प्रखंड की हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में एक फर्जी सीएससी संचालित कर पिछले एक महीने से बैंक लोन दिलाने के नाम पर गरीबों से ठगी करता था। आयुष्मान भारत योजना नाम से सेवा केंद्र खोलकर ताजपुर और आसपास के प्रखंड के गांवों में जाकर महिलाओं का ग्रुप बनाकर बैंक से लोन दिलाने और बैंक में खाता खोलने के नाम पर 1500 से 5000 तक वसूली किया करता था। लेकिन आज तक किसी को भी वह लोन नहीं दिला पाया। पिछले 3 माह से यह काम चल रहा था। जबकि एक माह पहले ऑफिस भी खोल रखा था। स्थानीय लोगों को इस पर शक हुआ। जब इसकी सत्यता की जांच की तो फर्जी निकला। स्थानीय मुखिया पति भोला बिहारी, राजद नेता अहमद र•ा, चौकीदार शोले, स्थानीय जितेंद्र कुमार, राकेश गुप्ता, हरेंद्र पासवान, नंदलाल पासवान आदि के प्रयास से अभियुक्त से पूछताछ की गई। इसके बाद देर रात पुलिस के हवाले किया गया। ठगी के शिकार हुए पचासों लोगों के आवेदन के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने जांच की। जांच के दौरान उसके कार्यालय के सामानों को जब्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पहले यह सभी पटोरी, मोहिउद्दीननगर और विद्यापतिनगर में भी इसी प्रकार का ठगी कर चुका है। गिरफ्तार आरोपित का का नाम सोनू कुमार सिंह है जो वारिसनगर के शेखोपुर के अरविन्द कुमार सिंह का पुत्र है। पुलिस ने बताया कि इसके घर के लोगों से संपर्क करने पर किसी भी प्रकार का जबाबदेही लेने से इनकार कर दिया गया। पिछले चार साल से यह रैकेट चल रहा था।

chat bot
आपका साथी