शिक्षक में 74 तो स्नातक निर्वाचन में 55 फीसद मतदान

समस्तीपुर। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:05 AM (IST)
शिक्षक में 74 तो स्नातक निर्वाचन में 55 फीसद मतदान
शिक्षक में 74 तो स्नातक निर्वाचन में 55 फीसद मतदान

समस्तीपुर। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए जिलेके 57 मतदान केंदा्रें पर मतदान आरंभ हुआ। शाम पांच बजे तक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जहां 74 फीसद तो स्नातक निर्वाचन के लिए 55 फीसद मतदान हुआ। शहर के तीन मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया था। मतदान से पूर्व सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिग की गई। इसके अलावे हैंड गलब्स व मास्क भी दिए गए। शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन, जिला परिषद कार्यालय व प्रखंड मुख्यालय में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए अलग अलग मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के साथ स्वास्थ्य विभाग टीम मौजूद थी। मतदान केन्द्र पर वोट डालने आए सभी मतदाताओं को बारी बारी से थर्मल स्क्रिनिग किया गया। उन्हें हैंड गलब्स, सैनिटाइजर व मास्क दिया गया। मतदान केन्द्रों पर वोट डालने आए मतदाताओं में भी कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुक देखने को मिली। सभी चेहरे पर मास्क लगाए व शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए। मतदान के उपरांत उपयोग में लाए गए हैंड गलब्स को रखने के लिए विशेष डस्ट बीन तैयार किया गया था, ताकि संक्रमण के फैलने का कोई खतरा नहीं रहे। सुबह करीब 9 बजे ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की आवाजाही शुरु हो गई। कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई।

chat bot
आपका साथी