अनियमितता मामले में 4 पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिग रद

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियोजन 2019-21 में अनियमितता मामले में चार प्रखंडों के चार पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिग रद कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:31 PM (IST)
अनियमितता मामले में 4 पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिग रद
अनियमितता मामले में 4 पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिग रद

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियोजन 2019-21 में अनियमितता मामले में चार प्रखंडों के चार पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिग रद कर दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत विगत 12 जुलाई को संपन्न हुई काउंसिलिग में पंचायत नियोजन इकाई द्वारा बरती गई अनियमितता संबंधित प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में की गई अनुशंसा के आधार पर प्रथम ²ष्टया आरोप प्रमाणित होने पर काउंसिलिग रद कर दिया। इसमें सरायरंजन प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई मणिकपुर, उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नियोजन इकाई अंगारघाट, शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नियोजन इकाई मधुरापुर और मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नियोजन इकाई डुमरी उत्तरी शामिल है। इसको लेकर डीईओ ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया। साथ ही संबंधित पंचायत नियोजन इकाई के सचिव से 12 जुलाई को संपन्न काउंसिलिग में चयनित अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र उन्हें हस्तगत कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई

काउंसिलिग में अनियमितता की शिकायत पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत नियोजन इकाई में हुए प्राथमिक शिक्षक नियोजन में अनियमितता व धांधली की जांच कराई गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर जांच कमेटी ने जांच शुरू की थी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सुमन शर्मा की अध्यक्षता में जांच टीम गठित हुई थी। इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) रोहित रौशन एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवाजीनगर, मोहनपुर, ताजपुर, उजियारपुर, विभूतिपुर, कल्याणपुर, सरायरंजन को शामिल किया गया था। जांच टीम ने अभिलेखीय जांच कर शिकायत में वर्णित बिदुओं पर जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट मंतव्य के साथ दिया। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। सात प्रखंडों के 9 नियोजन इकाई के खिलाफ हुई थी शिकायत

उजियारपुर प्रखंड की तीन, विभूतिपुर, कल्याणपुर, शिवाजीनगर, मोहनपुर, ताजपुर और सरायरंजन प्रखंड की एक-एक नियोजन इकाई शामिल है। अभ्यर्थियों की ओर से नियोजन इकाइयों के खिलाफ अनियमितता की शिकायत की गई थी। इसमें शिवाजीनगर प्रखंड में मधुरापुर पंचायत नियोजन इकाई, मोहनपुर प्रखंड में डुमरी उत्तर, ताजपुर में कस्बे आहर, उजियारपुर प्रखंड में सातनपुर, अंगार व चांदचौर, विभूतिपुर प्रखंड में भरपुरा पटवारा, कल्यापुरपुर प्रखंड में वासुदेवपुर और सरायरंजन प्रखंड में मानिकपुर पंचायत नियोजन इकाई शामिल था।

chat bot
आपका साथी