जिले में मिले 241 नए संक्रमित, 394 ने जीती कोरोना से जंग

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 241 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 394 संक्रमित ठीक हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:50 AM (IST)
जिले में मिले 241 नए संक्रमित, 394 ने जीती कोरोना से जंग
जिले में मिले 241 नए संक्रमित, 394 ने जीती कोरोना से जंग

समस्तीपुर । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 241 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 394 संक्रमित ठीक हुए हैं। जिला का रिकवरी दर फिलहाल 74.62 फीसद है। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 10 हजार 779 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार 446 पर पहुंच गई है। इनमें 3532 सक्रिय केस भी शामिल है। जिले में बनाया गया 512 कंटेनमेंट जोन

जिले में पिछले 24 घंटें में 2845 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3532 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 3371 व शहरी क्षेत्र के 161 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 512 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है। पटोरी में कोरोना से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

शाहपुर पटोरी : सेवानिवृत्त शिक्षक मरीचा गांव के रहने वाले गजाधर चौधरी का निधन कोरोना के कारण हो गया। बुधवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी के डेडिकेटेड कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिछले तीन दिनों से वे सांस लेने में परेशानी के बाद भर्ती हुए थे। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने बताया कि उनकी मौत के बाद क्यूआरटी टीम, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप समीप के गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। आइसोलेशन सेंटर रोसड़ा में कोरोना संक्रमित युवक की मौत

रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के सहियार बुर्ज निवासी रामदेव महतो के पुत्र चुनचुन कुमार (45 वर्ष) की मौत कोरोना संक्रमण से गुरुवार हो गई। वह विगत चार दिनों से अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा के आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत था। बताया जाता है कि वह पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। 9 मई की रात उनके स्वजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 10 मई को कोविड-19 की जांच कराई गई। जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई। इसके पश्चात अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था। डाक्टर के अनुसार उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। उसे निरंतर ऑक्सीजन पर रखा गया। बावजूद कोई सुधार नहीं हो सका। और अतंत: उसने कोरोना की जंग हार गया। इस संबध में अस्पताल के डीएस डॉ.राणा विश्व विजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पीपीई किट में पैक कराने के पश्चात क्यूआरटी टीम को सुर्पूद कर दिया गया है। साथ हीं उनके परिजनों को भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए किट उपलब्ध करा दी गई है। कोरोना संक्रमण से लगातार रोसड़ा में हो रही मौत से शहर से गांव तक लोग सहमे हुए हैं। जगह जगह पूजा पाठ एवं हवन यज्ञ भी प्रारंभ किया गया है।

chat bot
आपका साथी