चैनपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

सहरसा । बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। स्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:53 PM (IST)
चैनपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
चैनपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

सहरसा । बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। स्थित नीलकंठ मंदिर के सामने एक बगीचे में युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ। मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार चैनपुर निवासी मुन्ना ठाकुर का पुत्र दीपक कुमार ठाकुर कंप्यूटर पर आनलाइन करने का कार्य करता था। मंगलवार की शाम घर से निकला था जिसके बाद घर लौटकर नहीं पहुंचा। रात में स्वजनों ने खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल सका। सुबह शव मिलने के बाद स्वजनों को हत्या की जानकारी मिली। दीपक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे। दीपक की बेरहमी से पिटाई कर पीठ पर चाकू से हमला करने के बाद हत्या कर दी गई। स्वजनों ने बताया कि दीपक एक भाई एवं बहन से छोटा था। मंगलवार के शाम अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला था। स्वजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर करते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शव मिलने के बाद ग्रामीण सड़क पर बैठकर हत्या में शामिल लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। स्वजनों ने जिन युवकों पर हत्या की आशंका जतायी है उनमें शामिल सुमन कुमार झा, जितन झा सहित तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपक के भाई रोशन कुमार ठाकुर द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी