मवेशियों को चारा देने में किशोर की डूबने से मौत

सहरसा। जलई ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बीरगांव पंचायत के सोहरवा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से सोहरवा निवासी शिवम साह के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:32 PM (IST)
मवेशियों को चारा देने में
किशोर की डूबने से मौत
मवेशियों को चारा देने में किशोर की डूबने से मौत

सहरसा। जलई ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बीरगांव पंचायत के सोहरवा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से सोहरवा निवासी शिवम साह के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत हो गई।

ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना जलई ओपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर अपने बथान पर पशुओं को चारा देने के लिए जा रहा था इसी क्रम में पांव फिसलने से सड़क किनारे बने पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। जबतक ग्रामीणों द्वारा उसे पानी से निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। किशोर पुत्र की मौत से उसके माता-पिता का बुरा हाल है। घटना की खबर गांव में फैलते ही गांव में मातम पसर गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र सिंह जीसू, मुखिया प्रत्याशी गौतम सिंह, प्रमुख बैजनाथ कुमार विमल सहित अन्य ने पीड़ित परिवार को आपदा सहायता राशि के जल्द भुगतान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी