तिलाबे नदीे में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत

सहरसा। ओपी क्षेत्र के एनएच 107 तिलावे नदी श्मशान घाट नवनिर्मित पुलिया के पास रविवार को नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:12 PM (IST)
तिलाबे नदीे में नहाने के दौरान 
डूबने से किशोर की हुई मौत
तिलाबे नदीे में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत

सहरसा। ओपी क्षेत्र के एनएच 107 तिलावे नदी श्मशान घाट नवनिर्मित पुलिया के पास रविवार को नहाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।

जानकारी के अनुसार एनएच 107 सोनवर्षा राज - सिमरी बख्तियारपुर पथ पर मुरली श्मशान घाट पर रविवार को दिन के करीब दस बजे रसलपुर पंचायत के वार्ड नं पांच मुरली गड़सायर टोला निवासी कृष्ण यादव का 16 वर्षीय पुत्र ललित कुमार अपने अन्य साथियों के साथ तिलावे नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान अधिक पानी में जाने के बाद किशोर डूब गया। अन्य साथियों द्वारा उसे डूबते देख शोर मचाने पर गांव से लोग दौड़कर आए और बचाने का प्रयास किया। स्थानीय तैराक एवं नाविकों के द्वारा काफी खोजबीन पर नदी किनारे बजरंगबली मंदिर के समीप से शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।

------------

स्वजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

---

किशोर की मौत की खबर सुनकर मुरली गड़सायर टोला में मातमी सन्नाटा पसर गया। किशोर दो भाईयों व बहनों में सबसे बड़ा था। वह अपने अच्छे आचार व्यवहार से परिवार ही नहीं समाज के लोगों का दुलारा था। धीरे- धीरे घर के कामकाज में भी अपना सहयोग देने लगा था। अन्य दिनों की तरह ललित अपने साथियों के साथ नहाने तिलावे नदी में गया था। जहां से कुछ ही देर में उसके मौत की खबर पहुंचते ही मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हर लफ्जों से सिर्फ एक ही आवाज निकलती थी बुढ़ापा में हमरा देखैय के समय में छोड़के चल गेलहो हो बाबू। इतना कहकर फफक-फफक कर उसकी मां बेहोश होकर गिर जाती थी। स्वजनों द्वारा पानी के छींटें डाल कर उन्हें होश में लाया जाता था। इधर ललित की मौत की खबर सुनते ही पंचायत के प्रत्याशियों की आने की कतार लग गई। वार्ड प्रतिनिधि से लेकर मुखिया सरपंच पद के प्रत्याशी पहुंचकर मृतक के परिवार के दुख बांटने में जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी