ग्रामीणों योगासन कर दिया जागरूकता का संदेश

सहरसा। योग दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय के अलावा गांव स्तर पर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस दौरान लोगों ने योग कर स्वस्थ्य रहने के लिए इसे अहम बताया। योग दिवस के मौके पर राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा किया गया कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार खां ने दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST)
ग्रामीणों योगासन कर दिया जागरूकता का संदेश
ग्रामीणों योगासन कर दिया जागरूकता का संदेश

सहरसा। योग दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय के अलावा गांव स्तर पर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस दौरान लोगों ने योग कर स्वस्थ्य रहने के लिए इसे अहम बताया। योग दिवस के मौके पर राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा किया गया, कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार खां ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर नेहरू युवा केंद्र के चंदेश्वरी राय, कविता कुमारी, प्रोफेसर अमित कुमार कुमार, डॉ. अमरनाथ चौधरी, डॉ. राजेंद्र झा, डॉक्टर पीसी पाठक, डॉक्टर श्वेता कुमारी, डॉक्टर अंजनि कुमारी, डॉ. सुदीप झा एवं महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

राजनपुर: महिषी उत्तरी पंचायत में लोगों को जागरूक कर योग दिवस मनाया गया। महिषी दक्षिण मंडल के अध्यक्ष श्री कुमार गौरव जी, महामंत्री रीतेश कुमार ठाकुर के साथ अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।

संसू: लक्ष्मीनाथ योगपीठ ट्रस्ट खजुरी द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर लक्ष्मीनाथ योगपीठ ट्रस्ट, मुख्यालय साधना स्थल-खजुरी स्थित योगाभ्यास कराया गया। योगाभयास के दौरान अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, प्राणायाम, कपालभाति समेत कई तरह के योगाभ्यास कराए गये।

कहरा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह चैनपुर हाईस्कूल प्रागंण में समाजसेविका रूपम झा के निर्देशन में लोगों ने योगाभ्यास किया। रूपम झा ने बताया कि नित्य योग से कई तरह की बीमारी से निजात पाकर मनुष्य निरोग बन सकते हैं। कहा कि लोगों में गैस, कमर दर्द, पेड़ दर्द, सिर दर्द आदि से समस्याएं आम बात हो गई है। मौके पर डॉ. नरेश झा, चीनी बच्चा, रतन मिश्र, राज ठाकुर, योगीराज बाबा, सेवानिवृत्त आर्मी मोहन ठाकुर सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया।

महिषी: सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। लक्ष्मीनाथ योगपीठ ट्रस्ट द्वारा महिषी पाठक बंगला पर योगाभ्यास कराया जाएगा। योगगुरु आचार्य प्रभाकर ने कहा कि योग सभी के लिए आवश्यक हीं नहीं अपितु अनिवार्य है। महिषी स्थित उग्रतारा भारती मंडन संस्कृत कॉलेज में विश्वविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर प्राचार्य डॉ. अमरकांत झा के अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रो. जयप्रकाश ठाकुर, डॉ. नंदकिशोर चौधरी, प्रो. इंदुदत्त झा, डॉ. आशीष कुमार, अभिनव आनंद, मनोज कुमार मिश्रा ने योग करते योग से होने वाले फायदों के बारे में चर्चा की। जबकि लहुआर में नेहरू युवा केंद्र में बजरंग युवा क्लब के बैनर तले मध्य विद्यालय लहुआर के प्रांगण में एक दिवसीय योग दिवस मनाया। क्लब के अध्यक्ष बालमुकुन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में कराये गये योग मे शामिल सभी लोगों को घर पर प्रतिदिन योग कर स्वस्थ्य रहने का अनुरोध किया गया।

नवहट्टा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीएन सहनी शाहपुर गांव में योग शिविर आयोजित किया । कहा कि योग शरीर मन और भावनाओं को संतुलित रखा जा सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कई संक्रमित व्यक्ति दवा के साथ-साथ योग के सहारे अपना जीवन बचाने में सफल रहे हैं । योग शिविर में सोहन दास, राजकुमार साह, सुरेश मुखिया, धर्म लाल दास, मोहम्मद अजित, सावन, तनय कुमार , आशीष गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए ।

बैजनाथपुर: योग दिवस के अवसर पर सोमवार की अहले सुबह सौर बाजार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योग शिविर आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास कराया गया। हनुमाननगर में महंत हनुमान दास त्यागी योग साधना केंद्र पर दीप प्रज्वलन एवं पौधारोपण के साथ योग का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। हनुमान दास त्यागी ने कहा कि शरीर को स्वास्थ्य एवं निरोग बनाए रखना हैं तो इसे दिन चर्चा मे शामिल करना ही होगा। इस दौरान पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, समिति प्रतिनिधि लड्डू यादव, बाबा ललन यादव, सुनील कुमार, रामशंकर यादव, चुनचुन यदुवंशी, संजय कुमार, लालु यादव, इंदल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी