अंतिम सोमवारी पर लोगों ने मंदिरों के समीप की पूजा

सहरसा। कोरोना के कारण मंदिरों को बंद रखे जाने के बाद भी अंतिम सोमवारी को पूजा-अर्चना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:02 PM (IST)
अंतिम सोमवारी पर लोगों 
ने मंदिरों के समीप की पूजा
अंतिम सोमवारी पर लोगों ने मंदिरों के समीप की पूजा

सहरसा। कोरोना के कारण मंदिरों को बंद रखे जाने के बाद भी अंतिम सोमवारी को पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों के समीप भीड़ लगी रही। शिवालय के बाहर से ही लोगों ने पूजा-अर्चना कर कोरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना की। सलखुआ बाजार के नीलेश्वर धाम शिव मंदिर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर बाबा भोले के जयकारे लगाये। भक्तों ने शिवालय के बाहर दूध, बेलपत्र, भांग चढ़ाकर कोरोना महामारी से संपूर्ण देश को निजात दिलाने की प्रार्थना की। शिवालयों में पूजा अर्चना करने आई युवतियों में रिशु कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, मित्तल राज, जिम्मी कुमारी आदि ने कहा कि पंडित जी के कथानुसार आजके दिन महाकाल की पूजा अर्चना करने से बड़ा से बड़ा संकट भी टल जाएगा। अंतिम सोमवारी को उटेशरा स्थित करतलिया बाबा शिव मंदिर, सलखुआ बाजार स्थित नीलेश्वर धाम, बहुअरवा त्रिलोकीनाथ शिव मंदिर और गोरियारी अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी