नवरात्र हमें नारी सम्मान की देती है प्रेरणा

सहरसा। गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांति अनुभूति भवन में नवरात्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:36 PM (IST)
नवरात्र हमें नारी सम्मान की देती है प्रेरणा
नवरात्र हमें नारी सम्मान की देती है प्रेरणा

सहरसा। गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांति अनुभूति भवन में नवरात्र के अवसर पर चैतन्य देवियों राजयोगिनी रानी दीदी, सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन का सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया। स्नेहा बहन ने ऑनलाइन रानी दीदी को माला, मुकुट, चुनरी उढ़ाकर, तिलक लगा आरती उतारकर एवं भेंट देकर उनका सम्मान किया।

रानी दीदी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि इस कोरोनाकाल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और जीवन जीने की पद्धतियों में अनेक प्रकार का परिवर्तन कराया है। आज समय प्रमाण मैं आप सबसे ऑनलाइन मिल रही हूं। कहा कि नवरात्र का त्योहार हमें नारी - सम्मान की प्रेरणा देता है। हमें संदेश देता है कि हमें अपने अंदर के अवगुणों, आसुरी शक्तियों का नाश करना है। हर व्यक्ति के अंदर सद्गुण और अवगुण दोनों हैं। मां दुर्गा हमें शक्ति प्रदान करती है दुर्गुणों का नाश करने की। तभी जीवन में खुशहाली आ सकती है और सुख-शांतिमय जीवन का अनुभव कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी