621 लीटर शराब बरामद, पिकअप वैन जब्त

सहरसा। पस्तपार शिविर पुलिस को शनिवार की रात गुप्त सूचना पर विदेशी शराब बरामद करने में कामयाबी हाथ लगी हैं। पस्तपार शिविर पुलिस ने पस्तपार बंधा मार्ग स्थित हाता टोला के समीप एक पिकअप पर लोड आलू प्याज का तलाशी में पिकअप पर 70 पेटी 1992 बोतल कुल 621 लीटर रॉयल प्लेयर विदेशी शराब बरामद कर पिकअप जब्त करते ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:10 PM (IST)
621 लीटर शराब बरामद, पिकअप वैन जब्त
621 लीटर शराब बरामद, पिकअप वैन जब्त

सहरसा। पस्तपार शिविर पुलिस को शनिवार की रात गुप्त सूचना पर विदेशी शराब बरामद करने में कामयाबी हाथ लगी हैं। पस्तपार शिविर पुलिस ने पस्तपार बंधा मार्ग स्थित हाता टोला के समीप एक पिकअप पर लोड आलू प्याज का तलाशी में पिकअप पर 70 पेटी 1992 बोतल कुल 621 लीटर रॉयल प्लेयर विदेशी शराब बरामद कर पिकअप जब्त करते ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जो पस्तपार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पस्तपार पुलिस शिविर में रविवार को एसडीपीओ संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव में उपयोग के लिए क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंच रही थी। सूचना मिलते ही पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी जितेंद्र कुमारए पुअनि लाला कुमारए पुअनि जितेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पस्तपार बंधा सड़क किनारे हाता टोला के समीप आलू प्याज लदी पिकअप का तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। एसडीपीओ ने कहा आगे पंचायत चुनाव को लेकर शराब की उपयोग होने की संभावना थी। गिरफ्तार ड्राइवर ने अपना नाम मु. मुजफ्फर उर्फ मु. मुसरफ पिता मु.तसलीम घर पामाए ओपी पतरघट बता रहा हैं जिससे पूछताछ के दौरान पिकअप मालिक एवं तस्कर में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान लगभग हो चुकी हैं। जप्त पीकअप पस्तपार के लहौना का बताया जा रहा है। इसकी छानबीन का निर्देश शिविर प्रभारी को देते कहा अनुसंधान में संलिप्तता सामने आते ही गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित करें। एसडीपीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में शराब तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं। एसडीपीओ ने कहा पस्तपार एवं पतरघट पुलिस की संयुक्त अभियान से शराब तस्करी पर अंकुश लगाना सकता है। उन्होंने कहा कई चोक चौराहे सहित कुछ जगहों पर अबैध शराब कारोबारी और नशेड़ियों का अड्डेबाजी की सूचना हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना मिलते ही उनके स्तर से कार्रवाई की जाएगी। नशे की हालत मे पकड़े जाने पर भी न्यायिक हिरासत में जाना तय है। एसडीपीओ के साथ प्रशिक्षु डीएसपी निशीकांत भारती ने कहा कि शराब एवं कारेक्स के धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई जारी हैं। पुलिस की नजर से शराब तस्कर व नशेड़ी बच नहीं सकता हैं। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 20 पेटी 750 एमएल का 249 बोतल, 27 पेटी 375 एमएल का 648 बोतल, 23 पेटी 180 एमएल का 1104 बोतल कुल 621ण्720 लीटर रॉयल प्लेयर बरामद विदेशी शराब एवं जप्त पिकअप के मामले में ड्राइवर सहित पिकअप मालिक एवं शामिल अन्य अज्ञात तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी