शराब लेकर जा रहे तस्कर का वीडियो हुआ वायरल

सहरसा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। पिछले पांच वर्षों से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी हर दिन उत्पाद विभाग हो या पुलिस हर जगह शराब बरामद की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:24 PM (IST)
शराब लेकर जा रहे तस्कर का वीडियो हुआ वायरल
शराब लेकर जा रहे तस्कर का वीडियो हुआ वायरल

सहरसा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। पिछले पांच वर्षों से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी हर दिन उत्पाद विभाग हो या पुलिस हर जगह शराब बरामद की जा रही है। इसी से अंदाजा लगता है कि शराबबंदी कानूनन हो गयी लेकिन धरातल पर हर जगह शराब बिक रही है। शराब के इस अवैध कारोबार में युवा वर्ग के लोग भी शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह बात पूरी तरह स्पष्ट दिख रही है कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में उजले रंग के बोरा में विदेशी शराब का दो कार्टन रखा हुआ है। एक युवक हाथ में मोबाइल लिए घेरे स्थानीय ग्रामीण युवकों को कह रहा कि तुम लोग सौर बाजार थाना को छोड़ो, अपनी बात करो। सबको शराब देंगे। एक युवक बारबार बोरा में से शराब निकालने की कोशिश करता है इस पर शराब तस्कर उसे रोकते हुए कहता कि तोरा और रूका न सबकैय दारू पीये ल मिलते। शराब लेने के सवाल पर ही लाल रंग टी शर्ट पहने एक युवक और शराब तस्कर के बीच मारपीट भी शुरू हो जाती है। लेकिन बाद में शराब तस्कर सबों को शराब बांटता है और युवक शराब लेकर चुप हो जाता है। शराब बांटने के दौरान कुछ बच्चे भी शराब की मांग करते दिखते है जिस पर उसे यह कहकर डांट कर भगाया जाता है शराब पिये के उमर छो..। चल भाग यहां से। अलग- अलग चार वीडियो में शराब तस्कर पूरी इत्मीनान से शराब की सुरक्षा में खड़ा रहता है। लोगों द्वारा यह कहे जाने पर कि यह गंदा काम क्यों करते हो इस पर शराब तस्कर उसे शराब देने की बात कहकर उसे चुप कराता नजर आता है। भीड से ही कोई वीडियो नहीं बनाने की बात कहता है। वायरल वीडियो में शराब तस्कर पूरी निडरता के साथ लोगों से बातचीत करते दिखता है। यह भी कहता है कि वीडियो बना रहा है क्या होगा। इस मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि यह बात संज्ञान में आयी है। इसकी जांच करायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी