जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से मिला विदेशी शराब

सहरसा। रेल पुलिस ने जमालपुर- सहरसा पैसेंजर ट्रेन से लावारिश हालत में छह बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है। रविवार की शाम जमालपुर- सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन आते ही अन्य दिनों की ही तरह रेल पुलिस प्लेटफार्म पर यात्रियों निगरानी में जुट गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:49 PM (IST)
जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से मिला विदेशी शराब
जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से मिला विदेशी शराब

सहरसा। रेल पुलिस ने जमालपुर- सहरसा पैसेंजर ट्रेन से लावारिश हालत में छह बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है। रविवार की शाम जमालपुर- सहरसा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन आते ही अन्य दिनों की ही तरह रेल पुलिस प्लेटफार्म पर यात्रियों निगरानी में जुट गए। करीब चार बजे शाम में जमालपुर- सहरसा पैसेंजर ट्रेन सहरसा पहुंची। ट्रेन के रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर जाने लगे। रेल पुलिस प्लेटफार्म पर ही जमे रहे। संदिग्ध की तलाश में रेल पुलिस लगी रही। प्लेटफार्म पर खड़ी जमालपुर- पैसेंजर ट्रेन की तलाशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस को पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में एक बैग लावारिश हालत में सीट पर पड़ा मिला। काफी देर तक किसी यात्री ने बैग की खोजबीन नहीं की तो रेल पुलिस ने इसकी सूचना रेल थानाध्यक्ष आरके सिंह को दी। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुलिस ने लावारिश बैग में रखे 750 एमएल की छह ब्लेंडर प्राइड की बोतल मिली। सभी विदेशी शराब की बोतल पर मेड इन उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था। रेल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क मार्ग हो या रेल मार्ग हर जगह शराब की बरामदगी पुलिस कर रही है। इससे पहले भी ट्रेन से विदेशी शराब पकड़ायी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी