वज्रपात की संभावना से हाई अलर्ट प्रशासन

सहरसा। इंद्रवर्जा एप द्वारा बिहार के कई हिस्से के साथ- साथ जिले के सिमरीबख्तियारपुर क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:43 PM (IST)
वज्रपात की संभावना से हाई अलर्ट प्रशासन
वज्रपात की संभावना से हाई अलर्ट प्रशासन

सहरसा। इंद्रवर्जा एप द्वारा बिहार के कई हिस्से के साथ- साथ जिले के सिमरीबख्तियारपुर क्षेत्र में वज्रपात की संभावना को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी कौशल कुमार स्वयं काफी सक्रियता दिखाते हुए मीडिया समेत विभिन्न ग्रुपों में इस सूचना को प्रसारित किया। डीएम ने इन ग्रुपों के सभी सदस्यों से इस सूचना को अधिक-से-अधिक प्रसारित करने का आग्रह किया। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए इस खबर ने घंटेभर में पूरे जिले में हलचल मचा दिया। खासकर सिमरीबख्तियापुर के इलाके में रहने वाले लोग वज्रपात की पूर्व सूचना पर काफी सतर्क रहे। सभी लोग दिनभर बच्चों व बुजुर्गों पर भी विशेष निगरानी रखी। पहली बार इस एप की सूचना से लोग सतर्क हुए। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह वज्रपात की सूचनाएं मिलती रही, तो काफी हद तक अप्रिय वारदातों को रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी