जल नल योजना से नहीं मिल रहा है शुद्ध पेजयल
सहरसा। मुख्यमंत्री नल का जल योजना के प्रखंड क्षेत्र में लोगों को शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है। भ
सहरसा। मुख्यमंत्री नल का जल योजना के प्रखंड क्षेत्र में लोगों को शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है। भले ही सरकार करोड़ों खर्च कर इस योजना के माध्यम से लोगों को घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की कवायद में जुटी है, लेकिन संवेदक और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब भी लोग शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं। प्रखंड के सात पंचायत सरबेला, महारस, घौरदौड़, ईटहरी, जमालनगर, सहुरिया एवं रसलपुर पंचायत के अधिकांश वार्ड में शुद्ध पेयजल जलापूर्ति के लिए मिनी जलापूर्ति केंद्र बनाया गया। सरबेला पंचायत के वार्ड नं चार में अब भी जलमीनार का पूरा निर्माण नहीं हो पाया है। सहुरिया पंचायतों के अलग-अलग गांव के एक भी टोले में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीणों के अनुसार इस केंद्र से जलापूर्ति सुचारू होने से पूर्व ही बोरिग का चेंबर पूरी तरह से धंस गया है। जिसे ठीक तो किया गया लेकिन लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। सहुरिया पंचायत के तरहा गांव में पानी टंकी नहीं बन पाया है। बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने बताया कि सभी जगहों का भ्रमण कर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जहां-जहां कार्य पूरा नहीं हुआ है उसे पूरा कराया जा रहा है। पांच साल के लिए एग्रीमेंट रहता है। इस बीच कुछ भी गड़बड़ी होगी तो उसकी मरम्मत कराने की जबावदेही संवेदक की होगी।