अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को एसडीपीओ ने पकड़ा

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार में वाहन चालकों से बैरियर के नाम पर अवैध वसूली क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:58 PM (IST)
अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को एसडीपीओ ने पकड़ा
अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को एसडीपीओ ने पकड़ा

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार में वाहन चालकों से बैरियर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में रविवार को पकड़ा गया। दोनों के पास से रसीद भी बरामद की गई है। मालूम हो कि पटोरी बाजार में बैरियर के नाम पर टेंपो चालकों से अवैध वसूली को लेकर चालक एवं स्टैंड किरानी के बीच जमकर मारपीट की घटना भी हुई थी। हालांकि स्थानीय लोगों एवं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के संयुक्त बैठक में दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा कर बैरियर वसूली पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद अवैध वसूली का धंधा जारी रहा। जदयू नेत्री निशा पांडे के शिकायत पर एसडीपीओ ने स्वयं छापेमारी कर बैरियर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो लोग दिलीप कुमार एवं सूरज कुमार को रसीद के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी में एसडीपीओ के साथ प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, बिहरा थाना के प्रशिक्षु दरोगा प्रमोद झा समेत अन्य शामिल थे।

----

स्थानीय लोगों के शिकायत पर बिना अधिकृत लोगों द्वारा बैरियर के नाम पर अवैध वसूली मामले में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है।

प्रभाकर तिवारी, एसडीपीओ सदर, सहरसा।

chat bot
आपका साथी