शिक्षक सीखेंगे रोचक तरीके से पढ़ाने के गुर

सहरसा। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को निष्ठा नेशनल इनिशिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट ट्रेनिग के तहत रोचक और नई तकनीक से पढ़ाने के गुर सिखाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:09 PM (IST)
शिक्षक सीखेंगे रोचक तरीके से पढ़ाने के गुर
शिक्षक सीखेंगे रोचक तरीके से पढ़ाने के गुर

सहरसा। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को निष्ठा नेशनल इनिशिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट ट्रेनिग के तहत रोचक और नई तकनीक से पढ़ाने के गुर सिखाया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अगस्त के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाला यह ट्रेनिग बिल्कुल अलग है। शिक्षकों को निष्ठा ट्रेनिग को लेकर तकनीकी सहायकों की प्रतिनियुक्ति हुई है।

----

आनलाइन के माध्यम से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

----

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पत्र भेजकर आनलाइन प्रशिक्षण का शिड्यूल भेजा है। प्रशिक्षण 30 दिनों तक चलेगा। सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पत्र भेजकर शिक्षाधिकारी ने प्रशिक्षण में शामिल होने को अनिवार्य बताया है।

----

शिक्षकों को तीन से चार घंटे रोजाना देना होगा समय

----

शिक्षकों को एक माड्यूल पूरा करने के लिए तीन से चार घंटे का समय प्रतिदिन देना होगा। एक दिन में तीन माड्यूल पूरा करना होगा। केवल प्रशिक्षण माड्यूल पूर्ण करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य नहीं हैं, बल्कि इनके माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल निर्माण को और बेहतर कर इसका लाभ विद्यालय को तथा वहां अध्ययनरत बच्चों को देना है।

---

शिक्षण के आधुनिक तकनीक से जुड़ेंगे शिक्षक

----

माध्यमिक शिक्षकों के क्षमताव‌र्द्धन और शिक्षण की आधुनिक तकनीक से जोड़ने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मौजूदा शैक्षिक सत्र में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षकों की निष्ठा ट्रेनिग को शामिल किया है। ताकि, शिक्षक शिक्षण कार्य की आधुनिक तकनीक से जुड़ सकें।

----

ट्रेनिग के बाद शिक्षकों को देना होगा टेस्ट

----

शिक्षकों को 13 माड्यूल 12 जेनरिक कोर्स व एक विषय आधारित पेडागोजी कोर्स कराया जाएगा। इसमें विशेष आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। निष्ठा प्रशिक्षण में कई तकनीकी पहलुओं से शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा। ट्रेनिग के दौरान प्रत्येक माड्यूल के बाद आनलाइन टेस्ट होगा। न्यूनतम 70 फीसद अंक शिक्षकों को लाने होंगे।

---------

कोट माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आनलाइन निष्ठा की ट्रेनिग दी जाएगी। इसमें शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को शामिल होना है।

अरविद कुमार

प्रधानाध्यापक

प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय, नवहट्टा

chat bot
आपका साथी