घर-घर जाकर डायबिटीज, कैंसर, टीबी और कुष्ठ रोगी की पहचान

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुजीत कुमार के अध्यक्षता में गैर संचारी रोग की पहचान एवं इलाज के लिए आशा कार्यकर्ता एएनएम को प्रशिक्षित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:50 PM (IST)
घर-घर जाकर डायबिटीज, कैंसर,  
टीबी और कुष्ठ रोगी की पहचान
घर-घर जाकर डायबिटीज, कैंसर, टीबी और कुष्ठ रोगी की पहचान

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुजीत कुमार के अध्यक्षता में गैर संचारी रोग की पहचान एवं इलाज के लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम को प्रशिक्षित किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में केयर इंडिया के बीएम मासूम राजा ने कहा कि गैर संचारी रोग से मृत्यु में कमी लाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता और एएनएम डोर टू डोर सर्वे कर गैर-संचारी रोगी को चिह्नित करेगी। उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद पीएचसी स्तर पर मरीजों का चेकअप होगा और जरूरत हुई तो उपचार किया जाएगा। ऐसे मरीजों को नियमित फॉलोअप के लिए बुलाया जाएगा। साथ अगर आवश्यकता हुई तो उच्च मेडिकल संस्थान रेफर भी किया जाएगा। कहा कि डायबिटी•ा, रक्तचाप आदि बीमारियों को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। गैर-संचारी रोगों कैंसर, डाइबिटीज, टीबी, कुष्ठ आदि की पहचान प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर की जाएगी। उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगी। इस अवसर पर एमओ डॉक्टर मैराज आलम, बीसीएम मखदुम अशरफ, केयर इंडिया के बीसी समीर चंचल, आशीष कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी