सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन पर वैशाली ट्रेन का हो ठहराव

सहरसा। सहरसा से प्रतिदिन दिल्ली के लिए चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव सिमरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:08 PM (IST)
सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन पर
वैशाली ट्रेन का हो ठहराव
सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन पर वैशाली ट्रेन का हो ठहराव

सहरसा। सहरसा से प्रतिदिन दिल्ली के लिए चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर में देने की मांग लोगों ने की है। रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति सिमरी बख्तियारपुर के चंद्रमणि, डॉक्टर राजू, अधिवक्ता दयाशंकर भगत, पंकज कुमार भगत, अनिल गुप्ता, चंद्र मुकेश कुमार उर्फ ललन, राहिल अंसारी, अफसाना परवीन, नीलम भगत, प्रदीप कुमार पोद्दार, बालेश्वर भगत आदि ने रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी को हस्ताक्षरित आवेदन प्रेषित कर वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव दिए जाने की मांग जनहित में की है। प्रेषित आवेदन में कहा गया है कि अनुमंडल के तीनों प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर, बनमा इटहरी एवं सलखुआ से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन पकड़ने के एक दिन पूर्व संध्या में ही जिला मुख्यालय सहरसा पहुंचकर रात बिताना पड़ता है, जिससे लोगों को रात गुजारने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लोगों ने सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, दिनेश चंद्र यादव से भी पहल का अनुरोध किया है।

----

क्या कहते हैं यात्री

---

सिमरी बख्तियारपुर के कैलाश भगत, मो. आजम, प्रदीप कुमार, पहाड़पुर के क्षेत्र अबुल फराह साजली, सलखुआ के केशरी कुमार, गौसपुर के नाथबिहारी यादव, बनमा के फिरो•ा एलन, सुभाष कुमार आदि ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से सुबह 6:45 पर खुलती है। ऐसे में एकदिन पूर्व शाम तक सहरसा पहुंचकर रात सहरसा प्लेटफार्म पर गुजरना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी