चलती पैसेंजर ट्रेन से गिरा यात्री आरपीएफ जवानों ने बचाई जान

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा-सुपौल रेलखंड के बीच चलती ट्रेन से एक यात्री ललित कुमार सिंह गिर गया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आरपीएफ जवान ने उसे उठाकर सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां समय पर इलाज शुरू होने से उसकी जान बच सकी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:22 PM (IST)
चलती पैसेंजर ट्रेन से गिरा यात्री
आरपीएफ जवानों ने बचाई जान
चलती पैसेंजर ट्रेन से गिरा यात्री आरपीएफ जवानों ने बचाई जान

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा-सुपौल रेलखंड के बीच चलती ट्रेन से एक यात्री ललित कुमार सिंह गिर गया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आरपीएफ जवान ने उसे उठाकर सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां समय पर इलाज शुरू होने से उसकी जान बच सकी। इस घटना को लेकर आरपीएफ जवान रामप्रवेश ठाकुर के नेकदिली व इंसानियत की तारीफ हर कोई कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर तुरंत ही उन्हें अस्पताल में आरपीएफ जवान द्वारा भर्ती नहीं कराया जाता तो वे रेल पटरी किनारे पड़े ही रहते। लेकिन उन्होंने जख्मी यात्री की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर कुमार पंकज प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह सहरसा से राघोपुर जानेवाली 05516 पैसेंजर ट्रेन में गढबरूआरी स्टेशन पर सुपौल जाने के लिए चढ़े। गढबरूआरी से ट्रेन खुलते ही सुपौल लेवल क्रासिग के पास चलती ट्रेन से ही वे गिर पड़े। ट्रेन में आन डयूटी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामप्रवेश ठाकुर ने गिरे जख्मी यात्री ललित प्रसाद सिंह को ई रिक्शा पर लादकर नजदीक सुपौल् सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज शुरू किया गया। इलाज के बाद उसके घरवालों को इसकी सूचना दी गयी। घरवालों के पहुंचने पर उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। जख्मी के घरवालों ने आरपीएफ जवान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपके प्रयास से ही इनकी जान बच सकी। जख्मी सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव के रहनेवाले बताये जाते है।

chat bot
आपका साथी