समदा बाजार में हो रही चोरी से दुकानदार परेशान

सहरसा। थाना क्षेत्र के समदा बाजार में चोरी की घटना बढ़ने से दुकानदार परेशान हैं। पिछले 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 05:43 PM (IST)
समदा बाजार में हो रही 
चोरी से दुकानदार परेशान
समदा बाजार में हो रही चोरी से दुकानदार परेशान

सहरसा। थाना क्षेत्र के समदा बाजार में चोरी की घटना बढ़ने से दुकानदार परेशान हैं। पिछले 15 दिनों में चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी कर हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। वहीं सोमवार की रात चोरों ने एक श्रृंगार की दुकान में सेंधमारी कर करीब 25 हजार रुपये की चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार समदा बाजार में चोरों ने सोमवार की रात विजय सिंह के श्रृंगार दुकान में सेंधमारी की। इससे पहले चोरों ने एक सप्ताह पूर्व गणेश मेहता के किराना दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये की समान चोरी कर ली थी। 12 दिन पूर्व विलास मेहता के किराना दुकान एवं मोनिहार यादव के किराना दुकान में सेंधमारी कर चोरी की गई। लगातार समदा बाजार में चोरी की हो रही घटना से दुकानदार काफी परेशान रहते हैं। समदा बाजार पर पुलिस कैंप भी है, जहां पुलिस बल के जवान भी रहते हैं। लेकिन लगातार चोरी की घटना होने से यहां के दुकानदारों में आक्रोश है। थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि समदा बाजार में चोरी की घटना को लेकर दो युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी