मोटरवोट परिचालन और मत्स्यपालन के लिए निकाली जाएगी निविदा

सहरसा। सोमवार को अध्यक्ष -सह- जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में श्री रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर न्यास समिति की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं न्यास समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 06:44 PM (IST)
मोटरवोट परिचालन और मत्स्यपालन 
के लिए निकाली जाएगी निविदा
मोटरवोट परिचालन और मत्स्यपालन के लिए निकाली जाएगी निविदा

सहरसा। सोमवार को अध्यक्ष -सह- जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में श्री रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर न्यास समिति की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं न्यास समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में मंदिर सौंदर्यीकरण के संदर्भ में मंदिर के फर्श एवं गर्भगृह में टाइल्स एवं मार्बल लगाने के कार्य की धीमी गति पर क्षोभ व्यक्त करते हुए श्री रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर का प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार से संबंधित सभी कार्य पूर्णरूपेण एक माह के अंदर हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मंदिर के चारों तरफ की चहारदीवारी निर्माण कार्य दुर्गा पूजा के पूर्व पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया। उक्त निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु उप विकास आयुक्त एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। न्यास समिति की पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में मत्स्यगंधा झील के दो भाग में मोटरबोट के परिचालन हेतु निकाली गई निविदा में त्रुटि का परिमार्जन करते हुए पुन: निविदा निकालने का निर्णय लिया गया। निविदा की शर्त के रूप में एक वर्ष के लिए बीस लाख रूपये का दस प्रतिशत कुल दो लाख रूपये सुरक्षित जमा राशि के रूप में पूर्वी एवं पश्चिमी के लिए अलग-अलग निविदा आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं पूर्व निविदा के त्रुटि का निराकरण करते हुए मत्स्यगंधा झील में मत्स्य पालन हेतु दो वर्ष के लिए साठ लाख रूपये का दस प्रतिशत राशि छह लाख रूपये सुरक्षित राशि के रूप में पुन: निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पुन: निविदा आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया। निविदा की शर्तों में मत्स्यगंधा झील में नौका विहार के सफल निविदाकर्ता स्वयं वोट क्रय करेंगे। उनके द्वारा मोटर वोट के क्षमता के मुताबिक बैठे हुए व्यक्तियों को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराया जाएगा तथा प्रति व्यक्ति से निर्धारित शुल्क एवं अवधि में झील में नौका विहार कराएंगे। मत्स्य पालन के सफल निविदाकर्ता/संवेदक द्वारा ही मत्स्यगंधा झील की जलकुंभी की साफ-सफाई करायी जाएगी। निविदाकर्ता के द्वारा निविदा जमा करने के दौरान नो ड्यूज प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। रक्तकाली मंदिर के संचित निधि से मत्स्यगंधा झील के पश्चिमी तट पर छठ पूजा के निमित एक अतिरिक्त सीढ़ी घाट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी