अलग-अलग बनाई गई कमेटियों को भंग कर नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव

सहरसा। बनगांव बाबाजी कुटी प्रांगण स्थित बंगला पर समाजसेवी शशिधर ठाकुर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकांश युवा वर्ग के ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाबाजी कुटी स्थित मंदिर का नए मंदिर कमेटी बनाने का प्रस्ताव लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:59 PM (IST)
अलग-अलग बनाई गई कमेटियों को
भंग कर नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव
अलग-अलग बनाई गई कमेटियों को भंग कर नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव

सहरसा। बनगांव बाबाजी कुटी प्रांगण स्थित बंगला पर समाजसेवी शशिधर ठाकुर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकांश युवा वर्ग के ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाबाजी कुटी स्थित मंदिर का नए मंदिर कमेटी बनाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में बाबाजी कुटी सहित मंदिरों के अलग-अलग बनाई गई कमेटियों को भंग कर सर्वसम्मति से एकमात्र कमेटी का गठन कर उस कमेटी द्वारा नए सिरे से मंदिरों का उचित रखरखाव सहित उचित व्यवस्था का संचालन करने के लिए विचार विमर्श किया गया जिसमें अधिकांश लोगों ने इस प्रस्ताव को सामाजिक दृष्टि से उचित बताते हुए नए सिरे से कमेटी का गठन करने की बात कही। इससे बिहार के प्रसिद्ध बाबाजी कुटी को और प्रसिद्धि मिल सके, जबकि शशिधर ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी मंदिर को और व्यवस्थित एवं संचालन हेतु मंदिर न्यास समिति द्वारा प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन किसी तरह के सामाजिक पहल नहीं होने के कारण यह अभी तक रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि बनगांव उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के कुल 27 वार्ड से पांच-पांच सदस्यों का चुनाव ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। उन्हीं में से मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर बनगांव दक्षिणी पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद झा, धनंजय कुमार झा, पूर्व कमेटी के सदस्य वीरेंद्र मिश्र, हीरा झा, मिहिर झा, राहुल झा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी