दो दिनों पूर्व रद हुए 13 शिक्षकों को पुन: किया गया प्रतिनियोजित

सहरसा। दो दिन पूर्व 24 जुलाई को प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में प्रतिनियुक्त 13 शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद किया गया और 48 घंटे के अंदर फिर उन्हीं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का मामला सामने आया है। सभी शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:45 PM (IST)
दो दिनों पूर्व रद हुए 13 शिक्षकों 
को पुन: किया गया प्रतिनियोजित
दो दिनों पूर्व रद हुए 13 शिक्षकों को पुन: किया गया प्रतिनियोजित

सहरसा। दो दिन पूर्व 24 जुलाई को प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में प्रतिनियुक्त 13 शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद किया गया और 48 घंटे के अंदर फिर उन्हीं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का मामला सामने आया है। सभी शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया गया है।

इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने एक पत्र जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव 2021 के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए 13 शिक्षकों को निर्वाचन कार्य में लगाया जा रहा है। जिन शिक्षकों को निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियोजित किया गया है। उनमें मध्य विद्यालय रामनगर के सरोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर पूर्वी के प्रभात कुमार चंदन, मध्य विद्यालय मधुबन के विजय कुमार, मध्य विद्यालय कठडुमर के विनय कुमार भारती, मध्य विद्यालय रामपुर के दिनेश कुमार दिनकर, प्राथमिक मकतब बरेबा टोला के रमेश कुमार चौधरी, मध्य विद्यालय जुलहटोली के चंदन कुमार चौधरी, मध्य विद्यालय घोरमाहा के धरनीधर यादव, प्राथमिक मकतब खोजूचक के मो एहसानुल हक, मध्य विद्यालय बसंतपुर के मो अबूल कासीम, मध्य विद्यालय बदिया बल्हमपुर के वीरेंद्र प्रसाद यादव, मध्य विद्यालय गोरियाटोला के सुभाष कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिसौनी की ज्योति कुमारी शामिल हैं। इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है। इससे पहले इन शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर उन्हें मूल विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया था।

---

रद्द शिक्षकों को पुन: प्रतिनियोजित करना बना चर्चा का विषय

---

दो दिन पूर्व जिन 13 शिक्षकों को बीडीओ द्वारा प्रतिनियोजन रद्द करने एवं दो दिन बाद पुन उन्हीं 13 शिक्षकों को फिर से प्रतिनियोजन करने का मामला प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जानकार कहते हैं कि पूर्व में जो भी शिक्षक प्रखंड में डेरा जमाएं थें वह शिक्षण कार्य में जाना नहीं चाहते हैं। ऐसे शिक्षकों को शिक्षण कार्य में तनिक भी रूचि नहीं देखी गई है।नवपदस्थापित बीडीओ ने आने के चंद दिनों बाद ही अपने कलम की धार को तेज करते हुए वैसे जमें सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में लौटा एक बड़ा कदम उठाया था लेकिन यह कदम कई कारणों से ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और 48 घंटों में ही अपने आदेश पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया।

----

कहते हैं बीडीओ

---

इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव आगे सिर पर है इसलिए निर्वाचन कार्य को लेकर शिक्षकों को लगाया गया है। चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें मूल विद्यालय में कार्य के लिए भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी