इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ था साहसिक कार्य : कांग्रेस

सहरसा। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र की अध्यक्षता में स्व. इन्दिरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:34 AM (IST)
इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ था साहसिक कार्य : कांग्रेस
इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ था साहसिक कार्य : कांग्रेस

सहरसा। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र की अध्यक्षता में स्व. इन्दिरा गांधी की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें नमन किया। जबकि नेताओं ने इंदिरा चौक पर स्व. गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती को शक्ति दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. तारानंद सादा ने इंदिरा गांधी की कार्यकुशलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर स्व. इन्दिरा गांधी को वर्तमान भारत की जननी कहना उचित होगा। कहा कि 1966 में इन्दिरा गांधी ने हिन्दुस्तान की बागडोर संभाला, उन्होंने ऐसे तमाम कार्य किए जो आजतक भारत का कोई प्रधानमंत्री न कर सका। कोई प्रधानमंत्री अपने देश की सीमा को नहीं बढ़ा सका। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान जैसे चिर शत्रु के टुकड़े कर घुटने के बल कर दिया और पाकिस्तान के लाखों सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया गया था। इस साहसिक कार्य के लिए उस वक्त के विपक्ष के नेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सदन में इंदिरा जी को दुर्गा का अवतार बताया। कहा कि इंदिरा जी ने सिक्किम को हिन्दुस्तान में विलय करवाकर अपनी कुशाग्र बुद्धि का लोहा मनवाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश के लिए अपनी जान की आहूति देने वाले ऐतिहासिक व्यक्तियों के जीवन को विवादों में डालने का काम कर रही है, जो इतिहास की मूल अवधारणा के साथ अन्याय है।

अध्यक्षता करते हुए विद्यानन्द मिश्र ने कहा कि इंदिरा जी हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ती, जिसे मौजूदा सरकार अपने अहंकारी रवैये से कुचलने का काम किया है, आज पूरे देश में इंदिरा जी की जयंती के अवसर पर किसानों की समस्या को लेकर आन्दोलन कर रही है। वरिष्ट कांग्रेस नेता रामसागर पांडेय ने कहा कि इंदिरा जी की नीतियो की बदौलत ही आज भारत विश्वगुरु बनने का सपना देख रहा है । गोष्ठी को बैठक में मुख्य रुप से एआईसीसी सदस्य केशर कुमार ¨सह, गुणेश्वर ¨सह, जिला उपाध्यक्ष मो. नईमउद्दीन, कुमार हीरा प्रभाकर, मुकेश कुमार झा, प्रो. अश्विनी कुमार ¨सह, प्रवक्ता साबिर हुसैन, विमलकान्त झा, युवा कांग्रेस के सुदीप कुमार सुमन, शोभाकांत झा, प्रशांत यादव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष किरण मेहता, अधिवक्ता संगीता ¨सह, गोपाल झा, ग्यासउद्दीन खां, पंकज कुमार ¨सह, दिवाकान्त गिरी, सुमन झा, शंकर झा, ब्रजकिशोर झा, ग्यास उद्दीन खां, भरत झा, बैद्यनाथ झा आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी