वर्तमान सरकार में सूबे का हो रहा है बेहतर विकास: मंत्री

सहरसा। वर्तमान सरकार में अमन चैन के साथ-साथ सूबे का बेहतर विकास हो रहा है। उक्त बातें नवह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:28 PM (IST)
वर्तमान सरकार में सूबे का हो रहा है बेहतर विकास: मंत्री
वर्तमान सरकार में सूबे का हो रहा है बेहतर विकास: मंत्री

सहरसा। वर्तमान सरकार में अमन चैन के साथ-साथ सूबे का बेहतर विकास हो रहा है। उक्त बातें नवहट्टा, महिषी एवं सत्तरकटैया प्रखंड के कई गांव का भ्रमण के दौरान बिजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार के आवास पर पहुंचे बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कही। मंत्री के पहुंचते ही जहां पंचायत के लोगों ने अपनी समस्या रखी। वहीं मुखिया ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा राशि भेजने के बाद भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन निर्माण एवं जमीनदाताओं के मुआवजा का वितरण नहीं किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र में हुई बारिश के कारण किसानों के खरीफ फसल की क्षति हुई है। लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मंत्री ने डीएम एवं एसडीओ से बात कर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जन कल्याण की कई योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। सरकार की नजर किसानों पर अधिक है। फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है। सभी को मुआवजा मिलेगा। इस दौरान मुखिया द्वारा पाग, चादर एवं माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया गया। इस मौके पर समिति प्रतिनिधि सिकन्दर ठाकुर, अरुण कुमार, प्रदीप राय, अखिलेश यादव, मंगल ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, अखिलेश यादव, उदय यादव, भरत राय, गौरीशंकर राय, अनु कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी