फाइनल में रौता ने मठाही को किया पराजित

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड स्थित रौता गांव में वायसीसीआर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 05:18 PM (IST)
फाइनल में रौता ने मठाही को किया पराजित
फाइनल में रौता ने मठाही को किया पराजित

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड स्थित रौता गांव में वायसीसीआर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मैच के साथ शुक्रवार को हो गया। इस रोमांचक मुकाबले में रौता ने मठाही को चौदह रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। पूर्व विधायक किशोर कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रौता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। रौता ने निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाए और 111 रनों का लक्ष्य मठाही के सामने रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मठाही की पूरी टीम लक्ष्य से दूर 96 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार फाइनल मुकाबला रौता ने चौदह रनों से जीत लिया। इसके बाद पूर्व विधायक ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए कहा कि खेल हमेशा सछ्वावना का प्रतीक रहा है। ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता बढ़ती है। खेल में हार जीत होती है, मगर हार आपको जीत के लिए प्रेरित करता है इसलिए सभी खिलाड़ी अपना मनोबल ऊंचा रखें और भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करें। इस मौके पर संतोष समदर्शी, पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह, मुरारी सिंह, टोनी सिंह, चंदन सिंह, अविनाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी