सेंट्रल जोनल टीम के लिए सहरसा से अनिकेत और पुरूष्कर का हुआ चयन

सहरसा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी के लिए सहरसा से तीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:20 PM (IST)
सेंट्रल जोनल टीम के लिए सहरसा से  अनिकेत और पुरूष्कर का हुआ चयन
सेंट्रल जोनल टीम के लिए सहरसा से अनिकेत और पुरूष्कर का हुआ चयन

सहरसा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी के लिए सहरसा से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें एक सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में शामिल है।

बिहार क्रिकेट टीम के गठन के लिए बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आठ जिलों में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित की गई थी। सेंट्रल जोन की टीम के लिए खगड़िया में ट्रायल आयोजित की गई थी जिसमें सहरसा से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल कुमार ने बताया कि चयनकर्ताओं द्वारा सेंट्रल जोन की टीम के लिए सहरसा से अनिकेत कुमार एवं पुरुष्कर कुमार झा का चयन 15 खिलाड़ियों में तथा मो आफताब का चयन सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में किया गया है। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आठ मार्च से बीसीए इंटर जोनल अंडर-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट 2020-21 का आयोजन मोइनुल हक स्टेडियम, पटना एवं रेलवे स्टेडियम, सोनपुर में किया जाएगा। सेंट्रल जोन का मुकाबला मिथिला, सीमांचल, शाहाबाद जोन से मोइनुल ह़क स्टेडियम पटना में होगा। सहरसा से चयनित खिलाड़ी अनिकेत कुमार को सेंट्रल जोन टीम का उपकप्तान एवं बेगूसराय के खिलाड़ी आदित्य सोनी को कप्तान बनाया गया है। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस इंटर जोनल टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर बिहार की वीनू मांकड़ अंडर-19 टीम का गठन होगा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, दिनेश कुमार सिंह पिटू, बिश्वनाथ कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, नसीम आलम, असफहान खान, राजकिशोर चौधरी, मो केशर, बिपुल कुमार, सुमित विश्वास, बिश्वजीत बनर्जी, राहुल कात्यायन, ज्योतिष कुमार, परवेज आलम नन्हे, गुलनियाज टिकू, शिवम कुमार गुप्ता, नारायण झा, छोटू झा, अनंत, केशव, कुणाल, रितेश, संजय, शशांक, बिनय इत्यादि ने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत राज्य टीम में चयन की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी