दानापुर को पराजित कर कटिहार बना विजेता

सहरसा। टाऊन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एसएनएस आरकेएस कॉलेज मैदान में आयोजित जयनारायण ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:16 PM (IST)
दानापुर को पराजित कर कटिहार बना विजेता
दानापुर को पराजित कर कटिहार बना विजेता

सहरसा। टाऊन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एसएनएस आरकेएस कॉलेज मैदान में आयोजित जयनारायण सिंह चंद्रमा सिंह मेमोरियल टी-20 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच दानापुर एवं कटिहार के बीच खेला गया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में दानापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर अश्विनी राज के 57 रन,सूरज के 27 रन की सहायता से 161 रन बनाए। जवाब में कटिहार ने 17.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर अंकित के 51 रन, मयंक के 20 रन, कुमार करण के 19 रनों की सहायता से 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस प्रकार कटिहार ने दानापुर को चार विकेट से पराजित किया। कटिहार की ओर से आनंद भारती ने तीन विकेट, आयुष और राहुल ने दो- दो विकेट प्राप्त किया, जबकि दानापुर की ओर से रेहान दास ने दो विकेट एवं अंबूज ने दो विकेट प्राप्त किए।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार के अंकित को जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह टाऊन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मसूद आलम ने चेक एवं राजद नेता अजय सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। इस पूरे टूर्नामेंट के मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दानापुर के खिलाड़ी पुरुषोत्तम कुमार को डा. वरुण कुमार ने ट्रॉफी एवं विमल किशोर उर्फ बम यादव ने चेक प्रदान किया। उप विजेता दानापुर को डा. विजय शंकर ने ट्रॉफी एवं राजद नेता डा. अजय कुमार सिंह ने चेक प्रदान किया।विजेता कटिहार को ट्रॉफी एवं चेक डा. मो तारि़क ने प्रदान किया। डा. करुणा शंकर ने टाउन क्रिकेट क्लब सह आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह पिटू को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में डा. तारि़क, डा. विजय शंकर, डा. करुणा शंकर, डा. वरुण, आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. प्रो सुभाष प्रसाद सिंह, डा. प्रो कमलेश प्रसाद सिंह, मो फैयाज आलम,उमर हयात गुड्डू, गुलनियाज टिकू, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार ,दिनेश कुमार सिंह पिटू , नसीम आलम इत्यादि उपस्थित रहे । पूरे आयोजन के सफल संचालन में सानू कुमार,सौरभ कुमार,राहुल,सचिन,विक्रम,परवेज आलम नन्हें इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी