ग्लोबल ग्लोसियस ने स्पीड लायंस को हराया

सहरसा। एमएलटी कॉलेज प्रांगण में स्थित कपिलदेव स्टेडियम में स्वर्गीय प्रदुम्न नारायण सिंह मेमोरिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:59 PM (IST)
ग्लोबल ग्लोसियस ने स्पीड लायंस को हराया
ग्लोबल ग्लोसियस ने स्पीड लायंस को हराया

सहरसा। एमएलटी कॉलेज प्रांगण में स्थित कपिलदेव स्टेडियम में स्वर्गीय प्रदुम्न नारायण सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेला गया। मैच का डॉ. अजय कुमार सिंह, अखिलेश सिंह 'टूटू', शुभ्रांशु शेखर, रोशन सिंह धोनी, अमित सिंह, वजेर आलम और राहुल प्रिस के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक निशांत सिंह परमार ने बताया कि टूर्नामेंट में छह टीम हिस्सा ले रही है।

गुरुवार को पहला मुकाबला ग्लोबल ग्लोरियस टीम और स्पीड लायंस टीम के बीच खेला गया जिसमें ग्लोबल ग्लोरियस ने स्पीड लायंस को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर स्पीड लायंस ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर की बल्लेबाजी कर 138 रन बनाये। जवाब में ग्लोबल ग्लोरियस की टीम ने राजा के 71 रन की नाबाद पारी के बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। वही स्पीड लायंस के तरफ से आशीष ने 67 रन की पारी खेली जिसमें 15 गेंदों में 50 रन बनाए थे। मैन ऑफ द मैच राजा को दिया गया। दूसरे मुकाबले में एक्जोरेंट रॉकर्ज और शिव दुर्गा ब्लास्टर्स के बीच 16-16 ओवर का मैच खेला गया जिसमें एक्जोरेंट रॉकर्ज के कप्तान ने राकेश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 16 ओवर में कुल 165 रन बनाए जिसमें ऋषि ने 40 और रंजीत ने 56 रन बनाए। वही शिव दुर्गा ब्लास्टर्स के गोलू ने चार विकेट लिए। जवाब में उतरी शिव दुर्गा ब्लास्टर्स की टीम ने एक विकेट से एक गेंद शेष रहते जीत लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच हीरो को दिया गया।

chat bot
आपका साथी