फाइनल में फ्रेंड्स एलेवन ने टाउन क्रिकेट क्लब को हराया

सहरसा। स्टेडियम में चल रहे कमल नारायण झा स्मृति गोल्ड कप टी- 20 के फाइनल मैच में फ्रेंड्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:18 PM (IST)
फाइनल में फ्रेंड्स एलेवन ने
टाउन क्रिकेट क्लब को हराया
फाइनल में फ्रेंड्स एलेवन ने टाउन क्रिकेट क्लब को हराया

सहरसा। स्टेडियम में चल रहे कमल नारायण झा स्मृति गोल्ड कप टी- 20 के फाइनल मैच में फ्रेंड्स एलेवन ने टाउन क्रिकेट क्लब को 21 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।

फ्रेड्स एलेवन क्रिकेट एकेडमी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी टाउन क्रिकेट क्लब टीम 18.3 ओवर में 123 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच फ्रेंड्स एलेवन के विकेट कीपर सत्यम कुमार को 42 रन बनाने के लिए दिया गया। मैच के प्रारंभ में एनसीसी अधिकारी सूबेदार पलविदर सिंह, एमएलटी कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष संजीव कुमार झा, एनसीसी अधिकारी तासी नामग्याल, आयोजन समिति के मंतोष कमल, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, मिथिला स्पो‌र्ट्स एकेडमी के सचिव शशिभूषण यादव, गदा एसोसिएशन के सचिव प्रमोद झा कुश्ती संघ के सचिव मेजर हरेंद्र नारायण सिंह, कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल बनर्जी, चैस बॉक्सिग संघ के सचिव आनंद झा एवं मिथिला स्पो‌र्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका विश्वनाथ कुमार, सागर कुमार व विकास भारती ने निभाई। उद्घोषणा आरके रोस्ती एवं मनीष कुमार खां ने किया।

इस दौरान विरेंद्र मंडल, विकास कुमार, बुद्धदेव पासवान, मो. रहमतुल्लाह, साकिब रहमानी, आलोक कश्यप, प्रभात कुमार, रवि कुमार, संजीव कुमार झा एवं लक्ष्य कुमार उपस्थित थे।

---

पुरस्कार वितरण आज

---

अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि स्टेडियम के बाहरी परिसर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, कुश्ती प्रतियोगिता, गदा युद्ध प्रतियोगिता एवं चैस बौक्सिग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को होगा जबकि क्रिकेट मैच के विजेता व उपविजेता को कप प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी