नवहट्टा ने महिषी को हराकर कप पर जमाया कब्जा

सहरसा। राजकमल क्रीड़ा मैदान पर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में मंडन स्पोर्टस एकेडमी द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:07 PM (IST)
नवहट्टा ने महिषी को हराकर
कप पर जमाया कब्जा
नवहट्टा ने महिषी को हराकर कप पर जमाया कब्जा

सहरसा। राजकमल क्रीड़ा मैदान पर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में मंडन स्पोर्टस एकेडमी द्वारा आयोजित एक दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में नवहट्टा ने एमएसए महिषी टीम को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विभिन्न गांव के 12 टीमों ने भाग लिया। छह-छह के दो ग्रुप में बंटे टीमों के बीच खेले गए लीग मैच में तथा क्वाटर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर नवहट्टा और महिषी की एमएसए टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों का स्कोर बराबर रहा जिसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के बाद गोल्डेन रेंज में नवहट्टा ने महिषी की टीम को परास्त कर कप हासिल कर लिया। इस दौरान जिला कबड्डी संघ की ओर से मनोरंजन सिंह, आनंद कुमार झा, पप्पू यादव, प्रमोद झा के अतिरिक्त स्थानीय आयोजन कमेटी के ओर से तुसार कुमार, चंदन पाठक, धनंजय कुमार, सदानंद ठाकुर, चंद्र नारायण ठाकुर, मिथिलेश झा सहित अन्य मौजूद थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन कोशी सेवा सदन के सचिव राजेन्द्र झा, जिला कबड्ड़ी संघ के मनोरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

----

इन टीमों ने प्रतियोगिता में लिया भाग

जय मां तारा, संत बाबा कारूधाम, कबड्डी क्लब ऑफ आनंद, एमएसए महिषी, पावरफुल क्लब बलवाहाट एवं उग्रतारा महिषी, आर्मी ब्याज, जेएमटीआर, कबड्डी जूनियर टीम नहरवार, सतरवार, मुरादपुर, एमएसएए की टीम शामिल थी।

chat bot
आपका साथी