सहरसा में तीन दिवसीय डे नाइट कबड्डी शुरू

संस सहरसा शनिवार की देर शाम सहरसा सहरसा नगर के पश्चिमी रेलवे कालोनी स्थित मैदान में जय हिद कबड्डी एकेडमी के तत्वावधान में तीन दिवसीय डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:13 PM (IST)
सहरसा में तीन दिवसीय डे नाइट कबड्डी शुरू
सहरसा में तीन दिवसीय डे नाइट कबड्डी शुरू

संस, सहरसा: शनिवार की देर शाम सहरसा सहरसा नगर के पश्चिमी रेलवे कालोनी स्थित मैदान में जय हिद कबड्डी एकेडमी के तत्वावधान में तीन दिवसीय डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ।

टूर्नामेंट का शुभारंभ बिहार सरकार के खेल-युवा एवं कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डा. आलोक रंजन द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले बिहार के दस जिलों से बालक एवं बालिका वर्ग की 16 टीमों का गाजे- बाजे के साथ नगर भ्रमण किया। टूर्नामेंट में पटना, बेगूसराय,मुजफ्फरपुर, खगड़िया, जुमई , भोजपुर , सीतामढ़ी ,लखीसराय, शिवहर व सहरसा की टीम भाग ले रही है। उद्घाटन मैच सहरसा और समस्तीपुर के बीच खेला गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। सरकार हर खेल को बढ़ाने के लिए आवंटन उपलब्ध करा रही है, ताकि गांवों से जिला मुख्यालय और फिर राज्य स्तर से चयनित होकर हमारे खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि आज खेल का महत्व काफी बढ़ गया है। हर युवा- युवती को पढ़ाई के साथ खेल को भी अपनाना चाहिए। मौके पर जय हिद कबड्डी एकेडमी के अध्यक्ष विशाल कुमार बिट्ट, सचिव रुपेश कुमार, मोहन साह, भाजपा से राजीव रंजन साह, शशिभूषण गांधी, डा. आर के रवि, डा. प्रह्लाद , रोशन सिंह धोनी, मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, विनोद राय, विकास कुमार, कन्हैया कुमार, देवेंद्र कुमार देव, युगल पोद्दार, रजनीश कुमार, विनय झा, मंजू वात्सायन, सुनील कुमार झा, अंशु मिश्रा, मुरली यादव, राज तल्लु, राजकिशोर मुर्मू, सौरव यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी