शतरंज और कैरम प्रतियोगिता आयोजित

सहरसा। क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के तत्वावधान में सहरसा जिला संगठन इकाई द्वारा आयोजित खेल पखवारा के अंतर्गत बुधवार को कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में किया गया। कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नौ सितंबर तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:02 PM (IST)
शतरंज और कैरम प्रतियोगिता आयोजित
शतरंज और कैरम प्रतियोगिता आयोजित

सहरसा। क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के तत्वावधान में सहरसा जिला संगठन इकाई द्वारा आयोजित खेल पखवारा के अंतर्गत बुधवार को कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में किया गया। कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नौ सितंबर तक होगा। सभी मैच ओपन आयु ग्रुप के तहत खेले जा रहे हैं। शतरंज में पहले दिन 38 खिलाड़ी तथा कैरम में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी एवं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। क्रीड़ा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोशन सिंह धोनी के संयोजन में चल रहे इस खेल पखवारे का समापन आगामी 11 सितंबर को होगा जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। शतरंज मैचों में संचालक की भूमिका में प्रेरणा कुमारी, डा ओमप्रकाश मुन्ना, मधेपुरा जिला शतरंज संघ के सचिव अनुज कुमार यादव, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री अंशु कुमार मिश्रा रहे। कैरम मैच में न्यू जिला कब्बडी संघ के सचिव रूपेश कामत, वरिष्ठ कैरम खिलाड़ी रंजन कुमार कौर, मो. मिराज अहमद एवं सुरेश प्रसाद सिंह ने संचालक की भूमिका निभाई।

खेले गए सभी मैचों चीफ आरबीट्रेटर की भूमिका में डा ओम प्रकाश मुन्ना, क्रीड़ा भारती के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह एवं प्रेरणा कुमारी थे। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष श्री विजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, राजू सिंह, विपुल कुमार, विप्लव रंजन इत्यादि उपस्थित रहे। आज मैच में सोनम, रितिका, प्रियंका, प्रियांक राज, मयंक, जय श्री, निखिल, रितेश, धीरज, मंथम, जितेंद्र, भवेश राहुल, सुमित, करण कुमार, चंदन कुमार, भवेश गिरी, तापस, निवेदिता, अनन्या एवं खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की।

chat bot
आपका साथी