बदमाशों के जमानतदार का होगा सत्यापन: एसपी

सहरसा। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बुधवार को प्रेक्षागृह में पु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:54 PM (IST)
बदमाशों के जमानतदार का होगा सत्यापन: एसपी
बदमाशों के जमानतदार का होगा सत्यापन: एसपी

सहरसा। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बुधवार को प्रेक्षागृह में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं का सूची तैयार की जाएगी। साथ ही लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। वहीं जमानत पर जेल से छूटे बदमाशों के जमानत को रद कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितने भी जमानतदार पिछले पांच वर्षों के दौरान बदमाशों के बने हैं, उनका भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही कैदी का निगरानी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। निगरानी प्रस्ताव और डोसियर की निरीक्षण प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत और सौरव जायसवाल के नेतृत्व में किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में हो रही लूट की घटनाओं पर नजर रखने, आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए वाहनों की जांच करने, जमानत पर छूटे बदमाशों पर निगाह रखने की भी हिदायत दी। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस पदाधिकारी को छूट नहीं दिए जाने की भी बातें कही है। मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सहित जिले के विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी