गुलाम नहीं होता शस्त्र व शास्त्र की पूजा करनेवाला देश

सहरसा । दुर्गा पूजा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा मंगलवार को मनोहर उच्च विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:20 PM (IST)
गुलाम नहीं होता शस्त्र व शास्त्र की पूजा करनेवाला देश
गुलाम नहीं होता शस्त्र व शास्त्र की पूजा करनेवाला देश

सहरसा । दुर्गा पूजा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा मंगलवार को मनोहर उच्च विद्यालय परिसर में विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा घोष दल के साथ पथ संचलन निकाला गया, जो मनोहर स्कूल से निकल कर प्रशांत मोड़, बंगाली बाजार, शंकर चौक, सब्जी मार्केट, शहीद चौक, महावीर चौक, धर्मशाला रोड होते हुए डीबीरोड, थाना चौक, गंगजला चौक होते हुए बस स्टैंड के रास्ते पुन: मनोहर स्कूल में पहुंचकर बौद्धिक एवं प्रार्थना किया गया। मुख्य शिक्षक विष्णु कुमार के संचालन में अमृत वचन,सुभाषित, व्यक्तिगत गीत, सामूहिक गीत तथा भारत माता की प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर जिला संघचालक सतीश चन्द्र वर्मा, सह विभाग कार्यवाह उमा शंकर खां भी उपस्थित रहे। बौद्धिक देते हुए प्रांत सेवा प्रमुख बुद्धेश्वर कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन नागपुर में डा. हेडगेवार के द्वारा 1925 में किया गया था। उन्होंने कहा कि संघ 96 वर्षों का हो चला है। इसका मतलब यह नहीं कि संघ बूढ़ा हो गया है, बल्कि संघ अभी जवान हुआ है और पूर्ण गति से गतिमान होकर संगठन दिनानुदिन प्रगति की राह पर अग्रसर है। कहा कि अब तक अनेकों संगठन का निर्माण हुआ, लेकिन सभी संगठन काल के गर्भ में समा गया, जिनका अब कोई अता- पता नहीं है। परंतु, संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार ने दूर ²ष्टि के साथ संघ का ध्येय और लक्ष्य निर्धारित कर विशेष कार्य पद्धति को विकसित किया। उन्होंने कहा कि सदैव शाश्वत सत्य पर आधारित ध्येय स्मरण रखने की आवश्यकता है। संगठित शक्ति के बल पर हम दुनिया को एक नई राह दिखा सकते हैं। कहा कि सृष्टि के आरंभ से ही देव और दानव शक्तियों में युद्ध होता रहा है। उन्होंने कहा कि संघ अपने दैनिक शाखा के माध्यम से स्वयंसेवकों की शक्ति में वृद्धि कर संगठित और चरित्र निर्माण करता है। कहा कि शस्त्र और शास्त्र की पूजा करने वाले देश कभी गुलाम नहीं हो सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी अवसर पर शस्त्र पूजन भी किया गया। मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री डा. आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, जिला कार्यवाह विद्यावरण, आशीष टिकू, विजय बसंत, प्रो गौतम कुमार सिंह, सुमन समाज, नीरज कुमार, मोनू झा, सुभाष चन्द्र झा, सागर राय, रंजीत दास, मनोज कुमार, विभाग प्रचारक संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, सुरेन्द्र भगत, उदाहरण भगत सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी